Pahalgam Attack: रातों-रात यूपी से इतने पाकिस्तानी भेजे गए वापस, 1200 रडार पर; DGP ने सभी जिलों में दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द होने के बाद उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है। अब तक प्रदेश से 100 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है जिनमें लगभग 50 शॉर्ट टर्म वीजा पर आए थे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद किए जाने के निर्णय के बाद उन्हें वापस भेजने का सिलसिला जारी है। प्रदेश से अब तक 100 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है। इनमें शार्ट टर्म वीजा पर आए लगभग 50 पाकिस्तानी शामिल हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गृह मंत्रालय के निर्देशाें के अनुरूप सभी जिलों में कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी का कहना है कि प्रदेश में कितने पाकिस्तानी नागरिक हैं और किस जिले से कितनों को वापस भेजा गया है, इसका ब्योरा जल्द साझा किया जाएगा।
सभी जिलों में जांच तेज
पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सभी जिलों में जांच तेज कर दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रदेश में लगभग 1200 पाकिस्तानी नागरिक लांग टर्म, शार्ट टर्म व मेडिकल वीजा पर आए हैं। लखनऊ से आठ, बुलंदशहर से पांच, सहारनपुर से 12, अमरोहा से दो, अलीगढ़ से तीन पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है।
सभी जिलों में एलआइयू छानबीन कर रही है। नेपाल सीमा से घुसपैठ कर भी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रदेश में छिपे होने की जानकारी भी सामने आ रही है। हालांकि इसका कोई आंकड़ा जांच एजेंसियों के पास नहीं है। इनको लेकर भी छानबीन तेज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।