सांप के काटने पर अब तुरंत होगा इलाज, यूपी के इन जिलों में मिलेंगी खास दवाइयां
लखनऊ से राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सांप काटने पर चिकित्सकों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर सेकंड महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता जरूरी है जिसकी जानकारी पोर्टल पर मिलेगी। सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम में चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया और उन्हें जहरीले सांपों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में कई जिलों के चिकित्सकों ने भाग लिया।

राब्यू, जागरण, लखनऊ। राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा है कि सांप काटने पर चिकित्सक पीड़त के इलाज में लापरवाही न बरतें। सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए हर सेकेंड महत्वपूर्ण होता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध होना जरूरी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम की निगरानी तथा उपलब्धता की जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित स्नेक बाइट मिटिगेशन पोर्टल पर जल्द ही उपलब्ध होगी। इस संबंध में लगभग तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को योजना भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया। स्नेक बाइट कार्यक्रम के नोडल अफसर डा. पंकज सक्सेना ने विभिन्न प्रजाति के जहरीले सांपों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जून से सितंबर तक तथा सर्दी में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती है। कार्यशाला में अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, कुशीनगर, मऊ, मीरजापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर तथा सुल्तानपुर से लगभग 100 चिकित्सकों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।