UP News: स्वास्थ्य विभाग में एक ही नाम से छह व्यक्तियों की नौकरी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश
स्वास्थ्य विभाग में एक ही नाम पिता का नाम जन्मतिथि और पता वाले छह व्यक्तियों के अलग-अलग जिलों में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करने का मामला संज्ञान में आया है। इसमें नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा होने की आशंका जताई जा रही है है। जांच के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने अर्पित सिंह के नाम से काम कर रहे सभी छह व्यक्तियों के फोटो मंगा लिए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में एक ही नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और पता वाले छह व्यक्तियों के अलग-अलग जिलों में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करने का मामला संज्ञान में आया है। इसमें नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा होने की आशंका जताई जा रही है है। जांच के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने अर्पित सिंह के नाम से काम कर रहे सभी छह व्यक्तियों के फोटो मंगा लिए हैं। नियुक्ति पत्र की जांच करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर भर्ती हुई थी। उस समय 403 एक्सरे टेक्नीशियन को अलग-अलग जिलों तैनात किए जाने की सूची जारी की गई थी।
बताया जाता है कि सूची में सिर्फ एक अर्पित सिंह का नाम था। क्रमांक 80 पर रजिस्ट्रेशन संख्या 50900041299 पर अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, जन्मतिथि 12 जून 1989 तथा तैनाती स्थल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय हाथरस दर्ज है। यह अर्पित सिंह इस समय हाथरस जिले के सीएचसी मुरसान में कार्यरत हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर अर्पित सिंह के नाम, पिता के नाम व जन्मतिथि वाले छह लोग नौकरी कर रहे हैं। ये हाथरस, रामपुर, बांदा, बदायूं, बलरामपुर तथा फर्रूखाबाद में तैनात हैं।
उप मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
यह मामला संज्ञान में आने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक जांच शुरू करा दी गई है। अर्पित सिंह के नाम से काम करने वाले सभी कार्मिकों के फोटो मंगाए गए हैं। फोटो में सभी अलग-अलग हैं। नियुक्ति पत्र की जांच भी करने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक इस इस मामले की जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।