Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 25 को आ रहे लखनऊ, मूंग का हलवा खिला मां करेंगी स्वागत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:18 PM (IST)

    Astronaut Shubhanshu Shukla is coming to Lucknow शुभांशु शुक्ला को 25 अगस्त को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 8.45 बजे सीएमएस के छात्र-छात्राएं स्वागत करेंगे। नौ बजे उनकी कार परेड एयरपोर्ट से सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस के लिए निकलेगी। खुली जीप में शुभांशु शुक्ला जनमानस का अभिवादन स्वीकार करेंगे। ‍सम्मान समारोह सुबह दस बजे आडिटोरियम में होगा

    Hero Image
    लखनऊ में होगा अंतरिक्ष यात्री शुभांशु का स्वागत

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ अपने सपूत अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का बेसब्री से इंतजार कर रही है। यहां पर 25 अगस्त की तारीख बेहद यादगार होने जा रही है। देश के गर्व अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार, 25 अगस्त को लखनऊ पधार रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर पूरा शहर उत्साहित है। एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर तक, हर ओर उनका इंतजार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। वह अन्य साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम मिशन 4 के तहत 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद पिछले महीने पृथ्वी पर लौटे हैं। उसके बाद लंबे समय तक अमेरिका में रहने के बाद भारत लौटे और नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करने के बाद सोमवार 25 अगस्त को अपने गृह जनपद लखनऊ आ रहे हैं।

    खुली जीप में शुभांशु शुक्ला जनमानस का अभिवादन स्वीकार करेंगे ‍

    शुभांशु शुक्ला को 25 अगस्त को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 8.45 बजे सीएमएस के छात्र-छात्राएं स्वागत करेंगे। सुबह नौ बजे उनकी कार परेड एयरपोर्ट से सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस के लिए निकलेगी। खुली जीप में शुभांशु शुक्ला जनमानस का अभिवादन स्वीकार करेंगे। ‍उनका सम्मान समारोह सुबह दस बजे आडिटोरियम में होगा, जिसमें देश-विदेश से आए गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सीएमएस के हजारों छात्र अपने अग्रज को सैल्यूट करते हुए उनके ऐतिहासिक योगदान पर गर्व जताएंगे। दोपहर 12 बजे शुभांशु शुक्ला पत्रकारों से संवाद करेंगे।

    शुभांशु के घरवालों में उत्साह के साथ-साथ थोड़ी निराशा

    शुभांशु के घरवालों में उत्साह के साथ-साथ थोड़ी निराशा भी देखने को मिली है। उनकी बहन शुचि मिश्रा ने बताया कि शुभांशु के घर न आने की खबर से परिवार थोड़ा खिन्न है। उन्होंने कहा हमने बहुत तैयारी कर रखी थी, अगर वह घर आते तो खुशी दोगुनी हो जाती।

    मां आशा शुक्ला मूंग का हलवा लेकर पहुंचेंगी सीएमएस

    उनकी मां आशा शुक्ला बेटे को बेहद पसंद आने वाला मूंग का हलवा लेकर सीएमएस पहुंचेंगी। भाई आशीष दीक्षित ने भी भावुक स्वर में कहा कि परिवार को इंतजार था, लेकिन अब घर पर न आ पाने से थोड़ी निराशा है। पूरे मोहल्ले में उत्सव जैसा माहौल है। घर के बाहर की सड़क जो लंबे समय से खुदी पड़ी थी, उसे अब पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है, ताकि शुभांशु के स्वागत में कोई कमी न रहे। लोग अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं और मोहल्ले के बच्चे उनके नाम के पोस्टर बनाकर हाथों में लहराने की तैयारी कर रहे हैं।