छह लेन सड़क से जुड़ेगी श्रीराम जन्मभूमि, लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाईवे को किया जाएगा चौड़ा
Ayodhya News श्रीराम जन्मभूमि की सड़कें छह लेन से जुड़ेंगी। लखनऊ अयोध्या और गोरखपुर हाईवे चौड़ा किया जाएगा। इससे लखनऊ से अयोध्या की दूरी बेहद कम समय म ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए रामलला की जन्मभूमि को छह लेन चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए लखनऊ से अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक हाईवे को चौड़ा करने का निर्णय किया गया है। अभी इस सड़क की चौड़ाई चार लेन है। सड़क को चौड़ा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) जल्द ही टेंडर आमंत्रित करेगा।
अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होते ही वहां श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुणा वृद्धि होने का अनुमान है। भविष्य की इन जरूरतों को देखते हुए सरकार वहां बुनियादी ढांचा को विकसित करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में लखनऊ से अयोध्या होते हुए गोरखपुर को जाने वाले हाईवे को छह लेन तक चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। लखनऊ से गोरखपुर तक हाईवे की कुल लंबाई 269 किमी है। हाईवे पर 40 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। शीघ्र ही परियोजना की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन की आनलाइन मीटिंग आजः प्रमुख सचिव पर्यटन मंगलवार को प्रात:10 से 12 बजे तक आनलाइन मीटिंग क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कार्यालय में करेंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने होटल स्वामियों से अपेक्षा की है कि वे प्रमुख सचिव की आनलाइन मीटिंग में कार्यालय आकर समस्याएं बता उनके समाधान के बारे में जानकारी करें। बताया कि उसी दिन कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन भी प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक है। कैंप में पर्यटन नीति 2018 के तहत पर्यटन इकाइयां जैसे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा,वेलनेस सेंटर एवं स्पोर्ट्स का पंजीकरण कराने की सुविधा होगी। पंजीकरण से इकाइयों की स्थापना में 10 से 20 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।