एलएलबी के छात्र को बदमाशों ने घेर कर मारी गोली, तड़तड़ाहट सुन पहुंचा पिता
पुरनिया स्थित सेक्टर के की घटना ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पिछले महीने युवक के भाई से हुई थी मारपीट, छह राउंड की फायरिंग। ...और पढ़ें

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। पुरनिया स्थित सेक्टर के निवासी एलएलबी छात्र पवन (23) को रविवार रात (01 जुलाई) बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। युवक के पीठ पर गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दो बाइकों से पाच बदमाश आए थे। इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक पीड़ित के पिता ने अलीगंज थाने में पाच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है, मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पुरानी रंजिश बनी वजह:
प्रॉपर्टी डीलर लालता प्रसाद यादव का बेटा पवन यादव अकबरपुर से एलएलबी कर रहा है। लालता प्रसाद के मुताबिक, पवन के बड़े भाई पंकज की 27 जून को ऋषभ राय, आदिल सिद्दीकी, आयुष यादव, टाइगर व मन्नू से मारपीट हो गई थी। मोहल्ले के किसी लड़के को पाचों पीट रहे थे, जिसका पंकज ने विरोध किया तो उसे भी पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। सोमवार रात आठ बजे के करीब पाच हमलावर पंकज के घर के पास आए। पंकज के न मिलने पर उसके छोटे भाई पवन को पकड़कर पीटने लगे, इसी बीच ऋषभ राय और आदिल गोली चलाने लगे और पवन को गोली मार दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन पहुंचा पिता :
पीठ पर गोली लगते ही पवन लहूलुहान होकर गिर पड़ा और पाचों हमलावर दो बाइक से भाग निकले। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पवन के पिता लालता प्रसाद व अन्य परिवारीजन मौके पर पहुंचे और उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए। परिवार के लोगों का कहना है कि विवाद के बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बढ़ गए और आज गोली मार दी। एनसीआर दर्जकर बैठी रही पुलिस और हमलावरों ने मार दी गोली:
लालता प्रसाद के मुताबिक, 27 जून को बेटे पंकज ने मारपीट करने वाले ऋषभ, आदिल, टाइगर समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ मारपीट, धमकी व गालीगलौज की तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने एनसीआर दर्ज की और हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनका हौसला बढ़ा और पवन को गोली मार दी। अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती तो हमलावर पवन को गोली मारने का साहस न जुटा पाते।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।