बॉलीवुड को भाया रायबरेली के शिवगढ़ का पैलेस, सत्यमेव जयते-2 की होगी शूटिंग, खास हैं ये तस्वीरें
लखनऊ से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित महेश विलास पैलेस का निर्माण 1942 में हुआ था। उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा पर्यटन इकाई के रूप में चिन्हित होने के बाद बाॅलीवुड की नजर पड़ी। यहां पहले भोजपुरी फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग की।
रायबरेली, (अजय सिंंह)। बॉलीवुड को शिवगढ़ रास आ रहा है। इस कारण यहां एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। प्रदेश के सात प्रमुख पर्यटन इकाइयों में शामिल यहां के महेश विलास पैलेस में अब सत्यमेव जयते-दो की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई। इससे यहां के आसपास गांवों के लोगों में खुशी की लहर है। हर किसी को यहां पर फिर से शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा पर्यटन इकाई के रूप में 2018 में घोषित पांच स्थानों में से शिवगढ़ का महेश पैलेस भी शामिल है। इसके अलावा मुक्ता पैलेस अयोध्या, मेला कोठी चंबल सफारी आगरा, इलाहाबाद रेजिडेंसी इलाहाबाद, जीआरएस पैलेस चरखारी, ख्वाब रेजिडेंसी माल एवेन्यू लखनऊ है। महेश विलास पैलेस पिछले डेढ़ दशक से पर्यटन केंद्र बना हुआ है।
1942 में तैयार हुआ पैलेस
लखनऊ से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित महेश विलास पैलेस का निर्माण 1942 में हुआ था। उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा पर्यटन इकाई के रूप में चिन्हित होने के बाद बाॅलीवुड की नजर पड़ी। पहले भोजपुरी फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग की। इसके बाद टीवी चैनल के धारावाहिक और बॉलीवुड के सितारों ने चमक बिखेरी।
अब तक नेहिया सनेहिया, शक, माटी धारावाहिक ,रक्त भूमि धारावाहिक, बुलेट राजा, गांधीगिरी, भोजपुरी फिल्म गदर, अजय देवगन की मशहूर फिल्म रेड, भोजपुरी जबरिया जोड़ी कलाइयां, वेब सीरीज मिर्जापुर-टू की शूटिंग हो चुकी है।
आसपास के लोगों को मिलता है रोजगार
सबसे बड़ी बात है कि जब शिवगढ़ राज महल में फिल्म की शूटिंग होती है, तो सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल का उपयोग होता है। पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं।
जॉन अब्राहम हैं मुख्य कलाकार
हिंदी फिल्म सत्यमेव जयते-टू में मुख्य कलाकार जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला हैं। महेश विलास पैलेस के मालिक राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार से लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द शिवगढ़ के महेश विलास पैलेस में शूटिंग होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।