Jeeva Murder: लखनऊ कोर्ट में शूटर ने जीवा को मारी थीं 6 गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, वकीलों ने की हड़ताल
Sanjeev Jeeva Murder case लखनऊ कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुख्यात संजीव उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छह गोलियां लगने की बात सामने आई हैं। वहीं शूटआउट के बाद वकीलों ने हड़ताल कर दी है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। Sanjeev Jeeva Murder case भरी कोर्ट में मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के मामले में बुधवार देर रात एसआइटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसआइटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। देर रात में ही डॉक्टरों की टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में जीवा को छह गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है। हत्यारोपित ने जीवा को चार गोलियां सीने में और दो उसके नीचे मारी थी।
हत्या के फौरन बाद पुलिस ने शूटर विजय को दबोच लिया था
एससी एसटी कोर्ट में बुधवार को दिनदहाड़े जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से पकड़े गए आरोपित विजय यादव से लंबी पूछताछ की है। एसआईटी ने भी आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने आरोपित के परिवारजन से संपर्क किया है।
परिवार के संपर्क में नहीं था जीवा का शूटर विजय यादव
सूत्रों का कहना है कि एक माह से आरोपित परिवार के संपर्क में नहीं था। हत्या के पीछे साजिश की आशंका को लेकर पुलिस आरोपित के संपर्क में रहे लोगों का ब्यौरा निकाल रही है। उधर कोर्ट परिसर में जीवा की हत्या के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हड़ताल का ऐलान किया। गुरुवार को सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी परिसर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कोर्ट में पेशी पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आता था जीवा
अक्सर बुलेट प्रूफ जैकेट में पेशी पर आने वाला जीवा बुधवार को सामान्य ढंग से क्यों लाया गया। इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि सुरक्षा में कहां चूक हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।