Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeeva Murder: कुख्‍यात जीवा की हत्‍या से पहले शूटर व‍िजय को म‍िली थी खास ट्रेन‍िंग, पलक झपकते ही क‍िए छह फायर

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 10:48 AM (IST)

    लखनऊ एससी एसटी कोर्ट रूम में कुख्‍यात अपराधी संजीव जीवा के हत्‍यारोप‍ित शूटर ने पलक झपते ही कई राउंड फायर‍िंग कर दी थी। इसमें स‍िपाही को भी गोली लगी है। स‍िपाही ने बताया क‍ि ज‍िस तरह शूटर ने फायर क‍िए उससे यही लगता है उसे खास ट्रेन‍िंग म‍िली है।

    Hero Image
    Sanjeev Jeeva Murder: घायल स‍िपाही ने बताया प्रश‍िक्ष‍ित है शूटर व‍िजय यादव

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। Sanjeev Jeeva Murder बलरामपुर अस्पताल के वार्ड नंबर में भर्ती कमलेश कुमार की जांग पर पट्टी बंधी थी लेकिन दर्द नहीं हो पा रहा था। कमलेश कुमार पुलिस के सिपाही हैं, जो सात जून को भरी अदालत में मारे गए जीवा को जेल से लेकर आई टीम में शामिल थे और उन्हें भी गोली लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने जब कमलेश से घटना के बारे में पूछा गया तो वह कहते हैं कि गोली चलाने वाले प्रशिक्षित था, उसका निशाना चूक नहीं रहा था। पलक झपकते ही यह घटना हो गई थी। कमलेश ने बताया कि घटना के दिन दोपहर 3:50 बजे वह अपने दस पुलिस कर्मियों के साथ घेरा बनाकर कोर्ट रूम में दाखिल हो रहे थे।

    कोर्ट रूम के बायीं ओर वाले गेट के रास्ते आगे की ओर करीब पांच सात लोग खड़े थे, उन्हीं के बीच में खड़े बदमाश ने जीवा पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई। हम लोग कुछ समझ पाते कि उसने दूसरी गोली दाग दी। दूसरी गोली जीवा को लगने के बाद कोर्ट परिसर में पीछे की तरफ अपनी मां के साथ आई बच्ची जो फर्श पर लेटी थी उसे लग गई। हम लोग जीवा को बचाने के लिए आगे तरफ बढ़े ही थे कि हत्यारे विजय ने जीवा पर पीछे से चार गोली और मार दी।

    इन्हीं में से दो गोली उसके शरीर को पार करते हुए मुझे व एक अन्य सिपाही को लग गई। इसके बाद जीवा की सुरक्षा में आए अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। जीवा को बचाने के लिए हमलोग अंत तक अपनी जान की बाजी लगाकर डटे रहे। खून से लथपथ मुझे व मेरे साथी सिपाही लाल मोहम्मद को अस्पताल ले जाया गया।