Raebareli News: रायबरेली के ओसाह में भी बनेगा 100 बेड का अस्पताल, बजट आते ही शुरू होगा निर्माण कार्य
रायबरेली के शिवगढ़ में एक नया 100 बेड का सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) बनने जा रहा है। तहसील प्रशासन ने ओसाह गाँव में 10 बीघे भूमि चिन्हित करके प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इस सीएचसी से लगभग 71 हजार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार तत्पर दिख रही है। महराजगंज तहसील क्षेत्र में अब पांचवीं सीएचसी बनाए जाने की तैयारी है। चंदापुर के बाद अब शिवगढ़ के ओसाह में भी 100 बेड का अस्पताल बनेगा। इसके लिए तहसील प्रशासन ने 10 बीघे भूमि चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। बजट आते ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ओसाह ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी की मांग पर ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने वर्ष 2021 में आयोजित 18 वीं विधान सभा के प्रथम सत्र में याचिका के जरिए यह मामला सदन में रखा था, जिसके क्रम में शासन ने मई वर्ष 2023 में तहसील प्रशासन से सीएचसी के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव मांगा।
तहसील प्रशासन ने ओसाह ग्राम में ग्राम सभा की कुल 10 बीघे भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया। ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि ओसाह से महराजगंज की दूरी 18 किलोमीटर, बछरावां, 17 किलोमीटर व शिवगढ़ की 13 किलोमीटर की दूरी है। इस सीएचसी के बनने व शुरू होने के बाद क्षेत्र के करीब 71 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने विधायक के इस सहयोग व प्रयास की जम कर सराहना की।
अब तहसील क्षेत्र में होंगी पांच सीएचसी
तहसील क्षेत्र में महराजगंज, बछरावां व शिवगढ़ तीन सीएचसी बनाई गई। यहां शुरू में 50 बेड को सुविधा ही दी गई। अब चंदापुर में 100 बेड के सीएचसी भवन का बनकर तैयार हो गई। ओसाह में भी 100 बेड की सीएचसी के भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजे जाने से तहसील क्षेत्र में कुल पांच सीएचसी हो जाएंगी।
शिवगढ़ के ओसाह में 10 बीघे भूमि का चिन्हांकन कर सीएचसी का प्रस्ताव शासन को भेज गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मंजुला मिश्रा, तहसीलदार, महराजगंज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।