Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikshak Diwas 2025: शिक्षक दिवस 2025 पर उत्तर प्रदेश के 81 गुरुजन को राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:59 PM (IST)

    Shikshak Diwas 2025 in UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के कुल 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें बेसिक शिक्षा के 66 और माध्यमिक शिक्षा के 15 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शामिल किया गया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के 81 गुरुजन को राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मान

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : शिक्षक दिवस पर लोकभवन सभागार में शुक्रवार को राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के कुल 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें बेसिक शिक्षा के 66 और माध्यमिक शिक्षा के 15 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े पांच-पांच प्रधानाचार्ययशिक्षकों को सम्मान स्वरूप 25-25 हजार की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा एवं शाल भेंट की।

    बेसिक शिक्षा विभाग से इन शिक्षकों का सम्मान

    बेसिक शिक्षा विभाग से सम्मानित शिक्षकों में भदोही में सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंह, मेरठ में सहायक अध्यापिका रेनू सिंह, लखीमपुर खीरी में सहायक अध्यापिका मोहिनी श्रीवास्तव, प्रयागराज में सहायक अध्यापिका डॉ. रीना मिश्रा और गोरखपुर से सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे।

    माध्यमिक शिक्षा से जुड़े इन शिक्षकों का सम्मान

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े हमीरपुर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्त, गाजियाबाद की अध्यापिका वाणिज्य कोमल त्यागी, बरेली से प्रधानाचार्य चमन जहां, जौनपुर से प्रधानाचार्य जंगबहादुर, गोरखपुर के विज्ञान अध्यापक डॉ. वीरेन्द्र कुमार पटेल को मंच से सम्मानित किया।

    2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों टैबलेट

    प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण किया गया। इनमें महोबा से सरगम खरे और ज्ञानवंत सिंह, प्रयागराज के धर्मेन्द्र कुमार, चंदौली के राजेश यादव और गाजियाबाद की डॉ. विभा चौहान को मुख्यमंत्री ने मंच से टैबलेट प्रदान किया गया।

    1236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण

    मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया और पांच विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस बाबत मंच से प्रमाण पत्र प्रदान किया। इनमें बांदा के अजय प्रकाश सिंह, गाजीपुर के दिनेश यादव, गोरखपुर की किरणमई तिवारी, ललितपुर की अंजना वर्मा और गोरखपुर से विश्वप्रकाश सिंह शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर UP के शिक्षकाें काे बड़ा तोहफा, कैशलेस इलाज की सुविधा; शिक्षामित्र-अनुदेशक भी होंगे लाभान्वित

    'उद्गम' के डिजिटल प्लेटफॉर्म का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

    कार्यक्रम में एससीईआरटी के बाल कहानी संग्रह 'गुल्लक', 'बाल वाटिका' हस्त पुस्तिका, शैक्षिक नवाचारों के संकलन की पुस्तिका 'उद्गम' का विमोचन और उद्गम के डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। 'गुल्लक' के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों के ज्ञान को सहज और रोचक बनाने के साथ साथ नैतिक एवं मानवीय मूल्यों को विकसित करने में सफल हो सकेंगे। पुस्तक 'उद्गम' में शिक्षकों के नवाचारों के उत्कृष्ट प्रयासों को समाहित किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner