सिर मुडवाकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में धांधली का विरोध
इलाहाबाद विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी छात्र सभा से जुड़े सदस्यों ने सिर मुडवाकर विरोध जताया।
लखनऊ (वेब डेस्क)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए उसे निरस्त करने की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र आज भी आंदोलित रहे।
समाजवादी छात्र सभा से जुड़े सदस्यों ने सिर मुडवाकर विरोध जताया। वीसी के खिलाफ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की अगुवाई में जमकर नारेबाजी भी की गई। कुलपति दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया। आज ही कार्यपरिषद की बैठक बुलाई गई है, लेकिन जिस तरह का माहौल है उससे गतिरोध की आशंका है। परिसर में फोर्स बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।