Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moosewala: मूसेवाला हत्याकांड में बुलंदशहर के शाहबाज ने लारेंस गैंग को सप्लाई किए थे असलहे, NIA ने दबोचा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 07:59 AM (IST)

    Sidhu Moosewala Murder सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लारेंस बिश्नोई गिरोह को असलहे सप्‍लाई करने वाले बुलंदशहर के शाहबाज को NIA ने दबोचा है। इन हथियारों से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। अपराधिक सिंडीकेट मामले में एनआइए ने शाहबाज की गिरफ्तारी की है।

    Hero Image
    Sidhu Moose Wala Murder: NIA ने असलहे सप्‍लाई करने वाले शहबाज को दबोचा

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Sidhu Moosewala Murder राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अपराधि सिंडीकेट मामले की जांच में एक और बड़ी कार्रवाई की है। एनआइए ने बुलंदशहर से मु.शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार शाहबाज ने लारेंस बिश्नोई गिरोह को असहलों व गोला-बारूद की सप्लाई की थी, जिनका प्रयोग पंजाबी गायक सिद्धृ मूसेवाला की हत्या में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहबाज के सप्‍लाई क‍िए गए असलहों से हुई थी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या

    • एनआइए ने शाहबाज को गुरुवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था और अपने साथ ले गई। आपराधिक सिंडीकेट मामले की जांच में एनआइए ने यह नौवें आरोपित की गिरफ्तारी की है।
    • शाहबाज से जुड़े कुछ अन्य संदिग्धों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। एनआइए के अनुसार शाहबाज बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र स्थित शेख साहिबान नगर का निवासी है।
    • छानबीन में उसकी भूमिका सामने आने पर एनआइए ने कार्रवाई के कदम बढ़ाये। जांच में पता चला था कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में प्रयोग असलहों की सप्लाई बुलंदशहर के शाहबाज ने की थी।

    देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े हमलों की तैयारी में था लारेंस बिश्नोई गिरोह

    एनआइए ने इससे पूर्व 18 अक्टूबर, 2022 को शाहबाज के घर की तलाशी भी ली थी। तब एजेंसी को उसके घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, लेख, अपराध की काली कमाई से जुटाई गईं संपत्तियों के दस्तावेज, कई डिजिटल उपकरण तथा स्टार ब्रांड की पिस्टल मिली थी। एनआइए का कहना है कि लारेंस बिश्नोई गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े हमलों व घटनाओं की तैयारी में था। इसके लिए फंडिंग के साथ ही युवाओं को गिरोह में शामिल किया जा रहा था। शाहबाज भी इसी के तहत गिरोह में शामिल किया गया था।

    एनआइए कर रही है आपराधिक सिंडीकेट मामले की जांच

    मामले में पहले दिल्ली की लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल थाने में चार अगस्त, 2022 को एफआइआर दर्ज की गई थी। बाद में आपराधिक सिंडीकेट मामले की जांच एनआइए ने अपने हाथ में ले ली थी। एनआइए ने इस मामले में 26 अगस्त, 2022 को केस दर्ज किया था। एनआइए ने इसी मामले में पूर्व में सिंडीकेट से जुड़े तीन नेताओं को भी गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि आपराधिक सिंडीकेट मादक पदार्थों व असलहों की तस्करी से भी रकम जुटा रहा है। उसका मकसद देश में आतंकी घटनाएं करवाना था।