Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहजहांपुर मेमू सहित कई ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की फिर से बढ़ी मुश्किलें

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 07:00 AM (IST)

    यह ट्रेनें पांच से 12 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे प्रशासन पिछले साल दिसंबर से ही इन ट्रेनों को लगातार निरस्त कर रहा है।

    शाहजहांपुर मेमू सहित कई ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की फिर से बढ़ी मुश्किलें

    लखनऊ(जेएनएन)। रेलवे ने लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू सहित कई पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण फिर से बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेनें पांच से 12 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे प्रशासन पिछले साल दिसंबर से ही इन ट्रेनों को लगातार निरस्त कर रहा है। इन ट्रेनों को पहले कोहरे के नाम पर निरस्त किया गया, इसके बाद सुलतानपुर, कानपुर व मुरादाबाद सेक्शन में पटरियों की मरम्मत के नाम पर इनको निरस्त किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने 64274 और 64275 लखनऊ-बाराबंकी मेमू, 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर, 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर , 64205 लखनऊ-कानपुर मेमू , 54377 लखनऊ-बरेली पैसेंजर , 54378 बरेली-लखनऊ पैसेंजर , 64221 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू,54284  लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर व 64207 लखनऊ-कानपुर मेमू को निरस्त किया है। इसके अलावा 64210 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64212 कानपुर-लखनऊ मेमू, 54251  लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर और 64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू व 54252  सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को भी 12 अक्टूबर तक निरस्त किया है।