Move to Jagran APP

Rain in UP: मुश्किल हुआ पंजाब-जम्मू की ट्रेनों का सफर; कई ट्रेनें कैंसिल, लखनऊ से गए हजारों यात्री फंसे

जम्मूतवी से लखनऊ आने वाली कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त हो गईं। इस कारण वहां बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। अमरनाथ यात्रा के कारण इन दिनों जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है। दर्शन के बाद वापसी के लिए रविवार को जम्मूतवी स्टेशन पहुंचे यात्री उस समय निराश हो गए जब बताया गया कि कई ट्रेनें बाढ़ के कारण निरस्त कर दी गई।

By Nitesh SrivastavaEdited By: Nitesh SrivastavaPublished: Mon, 10 Jul 2023 12:29 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jul 2023 12:29 PM (IST)
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्त्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

 जागरण संवाददाता, लखनऊ : पंजाब में हो रही भारी बारिश के कारण अंबाला रेल मंडल के सरहिंद -नांगलडैम और चंडीगढ़ - सानेहवाल रेलखंड के बीच पटरियां डूब गई हैं। लखनऊ से जम्मूतवी और पंजाब के लिए रवाना हुईं ट्रेनों को बीच रास्ते निरस्त कर दिया गया।

loksabha election banner

वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए। जम्मूतवी से लखनऊ आने वाली कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त हो गईं। इस कारण वहां बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। अमरनाथ यात्रा के कारण इन दिनों जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है। दर्शन के बाद वापसी के लिए रविवार को जम्मूतवी स्टेशन पहुंचे यात्री उस समय निराश हो गए, जब बताया गया कि कई ट्रेनें बाढ़ के कारण निरस्त कर दी गई।

कुछ यात्रियों को ठहरने के लिए होटल और धर्मशाला मिल गईं। हालांकि कई यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही समय गुजरना पड़ रहा है। परिवार के साथ गए इन यात्रियों के लिए अब लखनऊ की वापसी करना चुनौती बन गया है। इस बीच लखनऊ में उनके परिजन भी परेशान हो रहे हैं। वह लगातार मोबाइल फोन पर उनका हालचाल जान रहे हैं।

रविवार को नहीं चलीं यह ट्रेनें

13152 जम्मूतवी -कोलकाता एक्सप्रेस

12332 जम्मूतवी -हावडा हिमगिरी एक्सप्रेस

15012 चंडीगढ़ -लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

14674 अमृतसर -जयनगर शहीद एक्सप्रेस

12232 चंडीगढ़ -लखनऊ सुपरफास्ट

13308 फिरोजपुर -धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस

13006 अमृतसर -हाबडा पंजाब मेल

12231 लखनऊ -चंडीगढ़ सुपरफास्ट

इन ट्रेनों का बदला रूट

13005 हावडा-अमृतसर पंजाब मेल पानीपत के रास्ते चली

13151 कोलकाता -जम्मूतवी पानीपत होकर

बीच रास्ते निरस्त हुई इन ट्रेनों की यात्रा

12237 वाराणसी - जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस मुरादाबाद में निरस्त

13307 धनबाद -फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस लक्सर में निरस्त

12491 बरौनी -जम्मूतवी एक्सप्रेस रूड़की में निरस्त

15211 दरभंगा -अमृतसर एक्सप्रेस नजीबाबाद में निरस्त

12357 कोलकाता -अमृतसर एक्सप्रेस केसरी में निरस्त

14617 बनमखी -अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर में निरस्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.