Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से चंद कदम पहले सात वर्षीय बच्ची को कार ने कुचला, मौत

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 10:59 AM (IST)

    आनन फानन में बच्ची को सेना के मध्य कमान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    स्कूल से चंद कदम पहले सात वर्षीय बच्ची को कार ने कुचला, मौत

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। सात साल की मासूम ऋचा को स्कूल के ठीक सामने पीछे से आई नीले रंग की तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार ने रौंद दिया। बुरी तरह घायल बच्ची को सेना के मध्य कमान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया। कैंट थाना पुलिस घटनास्थल पर एक घंटे बाद पहुंची। इससे नाराज लोगों ने सड़क पर पथराव किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बनिया मोहाल निवासी सूरज गुप्ता केजीएमयू में संविदा कर्मी हैं। उनकी सात वर्षीय बेटी ऋचा संस्कृत पाठशाला पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्र थी। बुधवार सुबह 7:50 बजे ऋचा स्कूल के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने अचानक रास्ता बदलते हुए उसे जोरदार टक्कर मारी और भाग निकला। घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सदर पुलिस चौकी होने के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

    यह भी पढ़ें: प्रदेश के सभी मंडलों में महिलाओं के लिए खुलेंगे अल्पावास गृह

    आनन फानन में बच्ची को सेना के मध्य कमान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कैंट भरत कुमार गौतम के मुताबिकछात्र के पिता की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: फिट अफसरों को ही मिलेगा राष्ट्रपति का पुलिस पदक