यूपी सचिवालय में सात विशेष व 26 संयुक्त सचिव बदले
मियाद घटाए जाने के बाद फेरबदल करते हुए सचिवालय प्रशासन विभाग ने सात विशेष सचिव और 26 संयुक्त सचिवों को इधर से उधर किया है।
लखनऊ (जेएनएन)। नई स्थानांतरण नीति में किसी कुर्सी पर बने रहने की मियाद घटाए जाने के बाद फेरबदल करते हुए सचिवालय प्रशासन विभाग ने सात विशेष सचिव और 26 संयुक्त सचिवों को इधर से उधर किया है। बहुप्रतीक्षित तबादलों के आदेश मंगलवार शाम जारी कर दिए गए। विशेष सचिव के पद पर किए गए तबादलों के तहत सरोज यादव को लोक निर्माण विभाग से लोक प्रबंधन, संजय उपाध्याय को चिकित्सा शिक्षा से लोक निर्माण विभाग, शिवजनम चौधरी को आवास से प्रशासनिक सुधार, इंद्रदेव पटेल को कृषि से सचिवालय प्रशासन, नजमुल हसन रिजवी को ऊर्जा से चिकित्सा शिक्षा, योगेश चंद्र को कार्मिक से आवास तथा मु.जुनैद को सचिवालय प्रशासन से सहकारिता विभाग भेजा गया है। इसी तरह संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण के तहत अनिल कुमार सिंह को नियुक्ति से सतर्कता और श्यामलाल यादव को लोक निर्माण विभाग से गृह विभाग भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ दूर कर रहे उत्तर प्रदेश की बीमारी
संयुक्त सचिव स्तर के अन्य तबादलों में मु.निहालुद्दीन को बेसिक शिक्षा से पर्यावरण, रमेश कुमार त्रिपाठी को वित्त से चिकित्सा स्वास्थ्य, रामचंद्र यादव को सिंचाई से धर्मार्थ कार्य, सीताराम यादव को सिंचाई से प्रशासनिक सुधार, सुर्जन सिंह को लोक निर्माण विभाग से दिव्यांगजन कल्याण विभाग, रामविजय सिंह को वन से राजस्व, जयप्रकाश तिवारी को लोक निर्माण विभाग से राजस्व, बृजनंदन लाल को राजस्व से पंचायती राज और रवींद्र नाथ सिंह को चिकित्सा स्वास्थ्य से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: रामरती ने पीएम मोदी को दिया बिटिया की शादी का न्यौता
मुख्यमंत्री कार्यालय में भी फेरबदल
तबादलों के साथ ही सचिवालय प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को प्रोन्नत भी किया है। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसचिव लाल धीरेंद्र राव को उपसचिव बनाकर ग्राम्य विकास विभाग भेजा गया है, जबकि गृह विभाग के अनुभाग अधिकारी अरविंद मोहन को अनुसचिव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात किया गया है। इसके अलावा निर्वाचन विभाग के उपसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय को संयुक्त सचिव बनाकर कार्मिक विभाग, कृषि विभाग के अनुसचिव अनिल कुमार को उपसचिव पद पर प्रोन्नत करते हुए राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अनुभाग अधिकारी ओमप्रकाश यादव को अनुसचिव पद पर प्रोन्नति देते हुए निर्वाचन विभाग भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।