Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 1 लाख करोड़ का निवेश! इस सेमीकंडक्टर कंपनी के आने से 3780 युवाओं को मिलेगा रोजगार

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 09:40 PM (IST)

    सेमीकंडक्टर नीति के तहत वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स की परियोजना को सरकार ने राहत दी है। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा जमीन बदलने से लागत बढ़ने पर कंपनी के स्टाम्प शुल्क आदि माफ करने का अनुरोध स्वीकार किया गया। बढ़ी लागत का 75% प्राधिकरण और 25% कंपनी देगी लगभग 124 करोड़ रुपये। इस परियोजना में 3706.12 करोड़ का निवेश होगा और 3780 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

    Hero Image
    सेमीकंडक्टर कंपनी को 75 प्रतिशत अतिरिक्त वित्तीय भार से मिली राहत।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सेमीकंडक्टर नीति के तहत मेसर्स वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तकनीकी कारणों से जमीन का स्थान बदल दिया था, जिससे निवेशक की लागत बढ़ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने स्टाम्प शुल्क, भूमि का प्रीमियम और वन टाइम लीज रेंट सहित अन्य व्यय भार को माफ करने का अनुरोध किया था। कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूर करते हुए तय किया कि अब बढ़ी हुई लागत का 75 प्रतिशत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण माफ करेगा, और शेष 25 प्रतिशत कंपनी को देना होगा। दोनों मिलाकर लगभग 124 करोड़ रुपये होंगे।

    आइटी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना में कुल 3706.12 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है और भविष्य में निवेश एक लाख करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है।

    इस इकाई के बनने से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। परियोजना से 3780 युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें 780 प्रत्यक्ष और लगभग 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं। साथ ही, प्रदेश में इस क्षेत्र में और कंपनियों के आने की संभावना भी बढ़ रही है। सेमीकंडक्टर नीति अगले पांच साल तक प्रभावी रहेगी, जिससे राज्य में आइटी और इलेक्ट्रानिक्स उद्योग को और मजबूती मिलेगी।