UP: सीएम योगी ने वादा निभाया, माफिया को मिट्टी में मिलााया, देखें असद और गुलाम के एनकाउंटर की पांच तस्वीरें
असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। असद के साथ शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में मारा गया। बता दें कि दोनों 5-5 लाख के इनामी थे। डिप्टी एसपी नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल की टीम ने दोनों का एनकाउंटर किया है।

झांसी, जेएनएन। Asad Ahmed Encounter उमेश पाल हत्याकांड में आरोपि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूद के बेटे गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान झांसी में यूपी एमपी बार्डर के पास मार गिराया।
दोनों बिना नंबर की बाइक से भाग रहे थे। जब यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में असद और गुलाम को गोली लगी। जिसमें दोनों मौके पर ही ढेर हो गए।
झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। डीएसपी नवेन्दु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में असद और गुलाम ढेर हो गए। दोनों के बाद से विदेशी निर्मित आधुनिक हथियार भी बरामद हुए।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने कहा कि यह यूपी पुलिस और STF के लिए जरूरी केस था। क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया। इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे।
असद अहमद और गुलाम के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झांसी मेडिकल कालेज के बाद भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।