Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहर्रम के जुलूस को लेकर लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, दो हजार सिविल पुलिस बल; 14 कंपनी PAC व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पुलिस का सख्त पहरा है। मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए जिले में दो हजार सिविल पुलिस बल 14 कंपनी पीएसी पैरामिलिट्री फोर्स की दो कंपनियों को लगाया गया है। साथ ही ड्रोन से शहर की निगरानी की जा रही है। जुलूस के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 17 Jul 2024 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    मोहर्रम के जुलूस के दौरान राजधानी लखनऊ में तैनात पुलिस फोर्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुहर्रम के जुलूस को लेकर राजधानी लखनऊ में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। जिले में करीब दो हजार सिविल पुलिस बल, 14 पीएसी कंपनियां, पैरामिलिट्री फोर्स की दों कंपनियों को लगाया गया है। साथ ही ड्रोन की नजर से जुलूस पर निगरानी रखी जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं मुहर्रम पर बुधवार को "आशूरा का जुलूस" विक्टोरिया स्ट्रीट के इमामबाड़ा से निकाला जा रहा है। जुलूस नक्खास तिराहा, टूड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा, विक्रम कार्टन मिल तिराहे से होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचकर समाप्त होगा।

    लखनऊ के डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया- 

    "हमने मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की है। करीब 2000 सिविल पुलिस बल, 14 PAC कंपनियां, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की 2 कंपनियां यहां मौजूद हैं। इसके अलावा यहां घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है। हम ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के जरिए भी जुलूस पर नजर रख रहे हैं।"

    इधर से नहीं जा सकेंगे

    • टूडियागंज तिराहे से नक्खास या हैदरगंज तिराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे l
    • कमला नेहरू क्रासिंग से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर l
    • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर l
    • हैदरगंज तिराहे से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर l
    • मिल एरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर l
    • रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे से कोई भी वाहन एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर l
    • आलमबाग की ओर से लंगडा फाटक ओवर ब्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवररेडी तिराहे की ओर l
    • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवरेडी तिराहे की ओर l
    • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैंक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर l
    • भूसा मंडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की ओर l
    • हजरतगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज व सिटी बसें व सामान्य यातायात सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की ओर l
    • गोलमार्केट, पोस्ट आफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की ओर सिटी बस या किसी प्रकार का यातायात l
    • सेन्ट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें निशातगंज की ओर l
    • निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से सामान्य यातायात बादशाहनगर की ओर l
    • लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की ओर सामान्य यातायात l
    • कुकरैल बंधा पुल के नीचे तिराहे से किसी प्रकार यातायात बादशाहनगर की ओर l
    • पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से किसी प्रकार का यातायात बादशाहनगर की ओर l
    • तेलीबाग पुल से रोडवेज/सिटी बसें व सामान्य यातायात तेलीबाग बाजार होकर आगे की ओर l
    • सुभानी खेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात इधर से जा सकेंगे l

    इसे भी पढ़ें: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, भांजे ने दंपति की गोली मार कर की हत्या