Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Secondary Education : एडेड कॉलेज के शिक्षकों ने निदेशालय पर किया प्रदर्शन, ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची जारी करने की मांग

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:07 PM (IST)

    Demonstration By Teachers of Aided Inter Colleges शिक्षकों ने आरोप लगाया कि धरना कैंप लगाए गए थे वहां बिजली तक काट दी गई जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरने के दौरान निदेशालय भवन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी चल रही थी।

    Hero Image
    एडेड कॉलेज के शिक्षकों ने निदेशालय पर किया प्रदर्शन

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एडेड) से जुड़े सैकड़ों शिक्षक सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, शिविर कार्यालय पर जुटे और ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया।

    शिक्षकों का कहना था कि उन्होंने ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए अब तक करीब 1750 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं, लेकिन विभाग की ओर से स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने "ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची जारी करो", "इंकलाब जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए और कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों ने आरोप लगाया कि धरना कैंप लगाए गए थे, वहां बिजली तक काट दी गई, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरने के दौरान निदेशालय भवन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी चल रही थी। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने और स्थानांतरण सूची जारी करने की मांग की।

    संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत शिक्षक मानसिक और पारिवारिक तनाव में हैं। सरकार को ऑफलाइन प्रणाली के तहत स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे राज्यभर में आंदोलन को व्यापक रूप देंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner