Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह तथा भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात का ओम प्रकाश राजभर ने किया खंडन, बोले-अब तो 2024 तक सपा के ही साथ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 04:50 PM (IST)

    UP Vidhan Sabha Election Results 2022 भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने भी ओम प्रकाश राजभर की अमित शाह के साथ भेंट की खबरों का खंडन करने के साथ ही कहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भाजपा की साथ जाने की खबरें झूठी तथा निराधार हैं।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर

    लखनऊ, जेएनएन। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से किसी भी प्रकार की मुलाकात का खंडन किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर ने फिलहाल भाजपा के साथ जाने या फिर कोई सहयोग देने से साफ इन्कार कर दिया है। उनके प्रवक्ता ने भी अमित शाह के साथ वायरल हो रही ओम प्रकाश राजभर की फोटो को पुराना बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष तथा गाजीपुर के जहूराबाद से नवनिर्वाचित विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह या फिर किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ हाल में ही मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। राजभर ने कहा कि अब तो हमारा तथा भाजपा का रास्ता अलग है। गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की फोटो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा का खेल है। पुरानी फोटो ही वायरल करा दी है। राजभर ने कहा कि हम तो अब अखिलेश यादव के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर 2024 का लोकसभा का भी चुनाव लड़ेंगे।

    ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं तो अखिलेश यादव के साथ हूं और 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी मैं मंच पर नहीं रहूंगा। हम तो सपा से मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने गाजीपुर के जहूराबाद में 28 मार्च को एक कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम के मंच पर हमारे साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रहेंगे।

    ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं तो सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि राजभर समाज अब भाजपा के साथ नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ है। अमित शाह से मिलने की खबर झूठी है। उनके साथ जो फोटो वायरल हो रही वो पुरानी है। मेरी हाल में तो धर्मेन्द्र प्रधान तथा सुनील बंसल से भी मुलाकात नहीं हुई है। अमित शाह से तो विधानसभा चुनाव से बहुत पहले मिला था।

    ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद ने भी भाजपा से गठबंधन करने की खबरों का खंडन किया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने भी ओम प्रकाश राजभर की अमित शाह के साथ भेंट की खबरों का खंडन करने के साथ ही कहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भाजपा की साथ जाने की खबरें झूठी तथा निराधार हैं। हमारी पार्टी तो सपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।