जागरण संवाददाता, लखनऊ। श्रावण मास को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन अनारक्षित बोगियों के साथ दौड़ेगी। ट्रेन 11 जुलाई से नौ अगस्त तक प्रतिदिन आलमनगर से संचालित की जाएगी।
हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक श्रावण मास कांवड़ मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कारण हरिद्धार और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। लखनऊ से हरिद्वार की ओर जाने वाली जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगनगरी ऋषिकेश के लिए अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा था। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद गुरुवार देर शाम ट्रेन संचालन की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई।
ट्रेन नंबर 04318 योग नगरी ऋषिकेश–आलमनगर अनारक्षित मेला स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम सात चले चलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
इसी तरह 04317 आलमनगर योग नगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन आलमनगर से दोपहर 12:05 बजे चलकर योग नगरी ऋषिकेश रात 11 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी की कुल 16 बोगियां होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।