Lucknow: कुलपति आवास से 50 साल पुराना चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी
लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कुलपति आवास से 50 साल पुराना चंदन का पेड़ चोरी हो गया। सुरक्षाकर्मियों को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। इससे पहले भी लारी कार्डियोलाजी से इंफ्यूजन पंप चोरी हुए थे। केजीएमयू प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है पर चोर अभी भी पकड़ से बाहर हैं। परिसर में सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद चोरी होना चिंताजनक है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कुलपति आवास से 50 साल पुराना चंदन का पेड़ चोर काट ले गए और सुरक्षाकर्मियों को खबर तक नहीं हुई। पिछले साल लारी कार्डियोलाजी से इंफ्यूजन पंप चोरी हो गए थे। खास बात यह है कि परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। मामले में केजीएमयू प्रशासन ने एफआइआर दर्ज कराई है, लेकिन करीब चार दिन बीतने के बाद भी चोर पकड़ से दूर हैं।
सितंबर 2024 में लारी कार्डियोलाजी विभाग में करीब 40 लाख रुपये के इंफ्यूजन पंप चोरी हो गए थे। चोर विभाग के अंदर से एक-एक कर इंफ्यूजन पंप चोरी कर ले गए, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। लाखों रुपये के सीसीटीवी कैमरे में भी चोर पर नजर नहीं रख सके।
पुलिस में शिकायत के साथ विभागीय जांच कमेटी बनाई गई, लेकिन अभी तक न चोर का पता और न ही इंफ्यूजन पंप का। चंदन के पेड़ के मामले में केजीएमयू के चीफ प्राक्टर क्षितिज श्रीवास्तव की तरफ से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।