Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Violence: सपा का BJP पर संभल के बहाने हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    Sambhal Violence प्रदेश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का अभियान जोर शोर से चलाया जा सके। हर चुनाव में भाजपा की हार का अंतर बढ़ने से सरकार संभल के प्रति द्वेष भावना रखती है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर संभल के वर्ष 1951 व 2011 की जनगणना के आंकड़े भी दिए।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य जावेद अली खान

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान ने कहा कि संभल में धर्मांतरण व भय से पलायन की थ्योरी स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का अभियान जोर शोर से चलाया जा सके। हर चुनाव में भाजपा की हार का अंतर बढ़ने से सरकार संभल के प्रति द्वेष भावना रखती है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर संभल के वर्ष 1951 व 2011 की जनगणना के आंकड़े भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1951 की जनगणना के अनुसार संभल नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 61,568 थी, जिसमें मुस्लिमों की संख्या लगभग 71 प्रतिशत व हिंदुओं की संख्या लगभग 29 प्रतिशत बताई है। वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों का जिक्र करते हुए लिखा कि संभल नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 2,20,813 थी, जिसमें मुस्लिमों की संख्या लगभग 78 प्रतिशत तथा हिंदुओं की संख्या लगभग 22 प्रतिशत थी।

    1951 से 2011 तक मुस्लिम आबादी में सात प्रतिशत की वृद्धि दिखाई देती है जिसका मुख्य कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार और बेहतर शिक्षा की चाहत में मुस्लिम परिवार संभल शहर में आए हैं। इसके अलावा 1986 में नगरपालिका क्षेत्र का परिसीमन हुआ जिसमें आसपास के कुछ गांवों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था।