Sambhal Violence: विपक्ष को जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने का इंतजार, अजय राय बोले- सरकार ने जानबूझकर लीक की रिपाेर्ट
लखनऊ संभल हिंसा पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। सपा और कांग्रेस ने रिपोर्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार करने की बात कही है। विपक्ष ने भाजपा नेताओं पर रिपोर्ट के तथ्यों को लीक करने का आरोप लगाया और सरकार की मंशा पर सवाल उठाया कि सरकार ने संभल के लोगों के लिए क्या किया।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संभल हिंसा में न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष को जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी कहते हैं कि संभल हिंसा पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट गोपनीय है, रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर इसके अध्ययन के बाद इसमें कुछ कहा जाएगा। वहीं, सपा सांसद आनंद भदौरिया ने भाजपा नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, ''जब रिपोर्ट गोपनीय है तो भाजपा नेताओं को कैसे पता चला कि उसमें तथाकथित ‘जनसांख्यिकीय बदलाव’ का जिक्र है? रिपोर्ट पहले कैबिनेट के सामने रखी जाएगी, फिर विधानसभा में। अगर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर भरोसा किया जाए, तो ऐसा लगता है कि उन्होंने ही यह रिपोर्ट लिखवाई है।''
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब जांच रिपोर्ट अभी विधान मंडल के दोनों सदनों में रखी नहीं गई तो भाजपा नेताओं को उसके गोपनीय तथ्यों की जानकारी कैसे हो गई। आरोप लगाया कि सरकार ने अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए संभल में हिंदुओं के पलायन की बात उठा रही है। सरकार यह बताए कि भाजपा सरकार ने बीते आठ वर्ष में इसे रोकने व संभल के लोगों को रोजगार देने के लिए क्या प्रसास किए। इससे सरकार की मंशा पता चलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।