Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Violence: संभल में पुलिस पर हमले की थी सुनियोजित साजिश! जांच शुरू; DGP ने द‍िए ये न‍िर्देश

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:04 AM (IST)

    डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि अब संभल में शांति-व्यवस्था कायम है। पूरे मामले में साजिश समेत अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कराई जा रही है। संवेदनशील जिलों में खुफिया तंत्र को भी पूरी सक्रियता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। संभल में कोर्ट के आदेश पर रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे शुरू होने पर उप्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया था।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार। - फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संभल में जिस तरह उपद्रवियों ने पुलिस को सीधा निशाना बनाया, उसके पीछे सुनियोजित साजिश की जांच भी शुरू की गई है। सभी संवेदनशील जिलों व मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि अब संभल में शांति-व्यवस्था कायम है। पूरे मामले में साजिश समेत अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कराई जा रही है। संवेदनशील जिलों में खुफिया तंत्र को भी पूरी सक्रियता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में कोर्ट के आदेश पर रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे शुरू होने पर उप्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया था। उपद्रवियों ने जिस तरह पुलिस को सीधे अपने निशाने पर लिया, उससे पुलिस पर हमले की सुनियोजित साजिश की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। हालात इस कदम बेकाबू हुए कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। हिंसा के दौरान चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। संभल व आसपास के जिलों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी की तैनात भी की गई है।

    संवेदनशील जिलों में पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश

    सूत्रों का कहना है कि संभल पुलिस व स्थानीय अभिसूचना इकाई की भूमिका को लेकर भी भीतर खाने जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही वाराणसी, मथुरा, सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर समेत अन्य सभी संवेदनशील जिलों में पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। जहां कहीं भी मंदिर-मस्जिद को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद है, ऐसे स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाए जाने के साथ ही धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

    आरोपियों की निगरानी बढ़ाए जाने का निर्देश

    जोन व रेंज स्तर पर पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने, मिश्रित आबादी वाली क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल को भी आपत्तिजनक संदेशों की निगरानी बढ़ाने के साथ ही किसी भी भ्रामक सूचना का तत्काल खंडन कराए जाने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में उपद्रव की घटनाओं में शामिल रहे आरोपितों की निगरानी बढ़ाए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

    नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आज संभल जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 26 नवंबर को संभल जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल संभल में हुई हिंसा की जानकारी लेगा और प्रभावित परिवारों से भी मिलेगा। घटना के कारणों की जांच कर प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगा।

    यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: 3750 अज्ञात पर रिपोर्ट, पुलिस दबिश से सहमे लोग; गिरफ्तारी के डर से फरार हुए सैकड़ों परिवार