Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा संग्राम : गुबार निकालने के दौरान 'राज' भी खोलते रहे समाजवादी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 10:43 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में ओहदेदारों ने कल गुबार निकाला तो कई ऐसे राजफाश हो गये जो सियासत के स्याह पहलुओं का गवाह बनेंगे।

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। सियासत में कहा इन्कार जाए तो इकरार समझा जाए, यह जुमला बरसों पुराना है। वजह, फैसलों में पर्देदारी का होना है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में ओहदेदारों ने कल गुबार निकाला तो कई ऐसे राजफाश हो गये जो सियासत के स्याह पहलुओं का गवाह बनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, संग्राम से आहत व भावुक होकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक-एक कर कई ऐसे राज खोल दिये, जिससे यह साफ हो गया कि साढ़े चार साल में उन्हें तमाम काम करने के लिए 'फ्री हैंड' नहीं मिला।

    पढ़ें-मुलायम की अखिलेश को कड़ी फटकार, तुम्हारी हैसियत क्या है?

    यह भी साफ कर किया वह जिस साफ-सुथरी राजनीति के पैरोकार हैं, उसकी राह में नेतृत्व रोड़ा अटकाता रहा है।फिर चाहे गायत्री प्रजापति की मंत्री पद से बर्खास्तगी और फिर उसे मंत्री पद देने की बात रही हो या फिर आइएएस दीपक सिंघल को मुख्य सचिव नियुक्त करने, हटाने और नियुक्त कराने के पीछे का दबाव, सबका खुलासा मुख्यमंत्री ने कर दिया। वह रौ में एक-एक राज खोलते चले गए।

    समाजवादी पार्टी में मुलायम कुनबा, देखें तस्वीरें

    दर्द यह था कि अमर सिंह परिवार को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। और फिर जब बारी शिवपाल यादव की आई तो वह भी नहीं ठहरे।कुछ दिन पहले तक साइकिल से चलने वालों के पास अचानक फाच्युर्नर जैसी गाडिय़ों के काफिले का जिक्र करते हुए सवाल उठाया आखिर दलाली नहीं की तो इतनी जल्दी यह सब कैसे आया? उन्होंने इशारों में ही सही गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मैनपुरी, आगरा में जमीनों के कब्जे, शराब के कारोबार का सवाल उठाते हुए कहाकि उनको ऐसे लोगों का संरक्षण था जिनके पास सरकार थी।

    देखें तस्वीरें : लखनऊ में आज की राजनीतिक हलचल

    शिवपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कई राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की मदद में जोड़तोड़ से लेकर वर्ष 2003 की सरकार बनाने में शामिल लोगों और उसके तरीकों का खुलासा भी कर दिया। बात इन दोनों तक सीमित नहीं रही, पार्टी के मुखिया व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी न जाने किस रौ में यह खुलासा कर दिया है कि उन्हें अमर सिंह ने जेल जाने से बचाया। सियासत में यह सब कुछ नया नहीं है और शायद ही कोई दल इससे अछूता हो।पार्टी के मुखिया के सामने कल जिस तरह से और समाजवादियों ने जिस अंदाज में बहुतों के सामने इसका खुलासा किया, उससे यह बातें स्याह रूप में ही दर्ज की जाएगी कि सपा में अनुशासन समाप्त होने की ओर है।

    पढ़ें-मुलायम सिंह की शिवपाल से वार्ता के बाद रामगोपाल पार्टी से बाहर