ओवर स्पीडिंग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के वाहनों का आठ लाख रुपये का चालान, भाजपा पर जड़ा आरोप
Challan of Rs Eight Lakhs For Overspeeding सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि सरकार ने हमें ऐसी गाड़ी दी है जिससे चला नहीं जा सकता। हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है। सरकार की तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है। इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ओवरस्पीडिंग के लिए आठ लाख रुपये का चालान किया गया है। सपा मुख्यालय पर शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने इस प्रकरण में भी भाजपा घसीटा और गंभीर आरोप लगाया।
पत्रकार वार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी का 20 हजार का चालान होने और थाने में गाड़ी खड़ी होने के दौरान उसके पार्टस निकाले जाने की शिकायत सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की थी। इस पर उन्होंने कहा कि आपका तो कम चालान हुआ है। अभी कल ही हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले थे। आठ लाख रुपये के चालान हैं। मैंने पलट के कागज भी नहीं देखा और इसलिए नहीं देखा कि सरकार ने चालान किया है। उनके पास कैमरा होगा और उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई हुई होगी।
भाजपा पर निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अब इसके बैकग्राउंड में कहानी होगी कि जो जो सिस्टम को चला रहा होगा वो भाजपा का नेता होगा, जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है वो पक्का भाजपा का होगा। मैं वो ट्रेस करूंगा कि वो बीजेपी का है कि किसका है, जो हमारी ही गाड़ियों का चालान कटवा रहा है। हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे, लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहा से लाएंगे।
ऐसी गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते
सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि सरकार ने हमें ऐसी गाड़ी दी है, जिससे चला नहीं जा सकता। हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है। सरकार की तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है। इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते।
भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग ही पूरा सिस्टम चला रहे हैं। पुलिस आम लोगों से पैसा वसूल रही है। सरकार आम जनता से लगातार वसूली कर रही है। सरकार जनता को किसी तरह की सुविधाएं दे नहीं रही है, लेकिन उनसे जमकर टैक्स वसूला जा रहा है।
पहले इस्तेमाल करेगी फिर बर्बाद करेगी
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह तो इस्तेमाली पार्टी है, यह पहले इस्तेमाल करेगी फिर बर्बाद करेगी। भाजपा तो किसी की सगी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।