Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samajwadi Party ने घोषित किए जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष, बूथ कमेटियां गठित करने की दी इनको जिम्मेदारी

    By Shobhit SrivastavaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 10:17 PM (IST)

    वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव को सेमीफाइनल मानते हुए संगठन को चुस्त-दुरुस्त कर रही है। इसी कड़ी मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Samajwadi Party ने घोषित किए जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष, बूथ कमेटियां गठित करने की दी इनको जिम्मेदारी : जागरण

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव को सेमीफाइनल मानते हुए संगठन को चुस्त-दुरुस्त कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 17 जिलाध्यक्ष व चार महानगर अध्यक्ष घोषित कर दिए। कुछ जिलों में महासचिव भी घोषित किए गए हैं। इसके अलावा पांच जून तक बूथ कमेटियां गठित कराने के लिए 11 लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी भी बना दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में आगरा महानगर की जिम्मेदारी चौधरी वाजिद निसार को सौंपी गई है। उन्हें महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। राजू जर्रार को फिरोजाबाद, तनवीर आलम खां को झांसी व आश्रय गुप्ता को नोएडा का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार शिवराम सिंह को फिरोजाबाद, लक्ष्मी धनगर को अलीगढ़, डा. अजीत सिंह को मथुरा, चन्द्रपाल सिंह फर्रूखाबाद, दयाशंकर को कौशांबी, सत्यनारायण राजभर को चंदौली, प्रदीप यादव को भदोही व व्यासजी यादव को देवरिया का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

    लालजी यादव को सिद्धार्थनगर, सर्वजीत सिंह को श्रावस्ती, हाफिज अयाज को बाराबंकी, रघुबीर यादव को सुलतानपुर, वीरे यादव को हरदोई, जगदेव सिंह जग्गा को पीलीभीत, जयवीर सिंह को मेरठ, जिया चौधरी को मुजफ्फरनगर व अशोक चौधरी को शामली का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मीना राजपूत को फिरोजाबाद की जिला महासचिव, कमलेश यादव को फिरोजाबाद का महानगर सचिव व रणवीर सिंह धनगर का मथुरा का जिला महासचिव, हृदय नारायण प्रजापति को भदोही का जिला महासचिव बनाया गया है।

    बूथ कमेटियां गठित करने के लिए प्रभारी किए घोषित

    वहीं, धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा, आबिद रजा व राजेश यादव को प्रभारी बनाया है। सिद्धार्थनगर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय व ओंकार सिंह पटेल को प्रभारी बनाया गया है। शाहजहांपुर में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार व अर्चना वर्मा राजपूत को प्रभारी बनाया गया है। महाराजगंज में अमरेन्द्र निषाद व राम अवध यादव, कुशीनगर में डा. मोहसिन, किसान सिंह सैंथवार व बंटी राव, आंवला में आबिद रजा व अगम मौर्य को प्रभारी बनाया गया है।

    देवरिया में पूर्व सांसद कनकलता सिंह, अशोक सिंह कुशवाहा व राधेश्याम सिंह, फर्रूखाबाद में पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, नवल शाक्य व मो. इरफानुल हक, हाथरस में राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन, व अमरा सिंह यादव, गाजियाबाद में प्रमोद त्यागी व महेश आर्या एवं मथुरा लोकसभा क्षेत्र में पूर्व एमएलसी डा. संजय लाठर व उदयवीर सिंह को प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।