Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा ने फतेहपुर सीट से घोषित किया प्रत्याशी, अखिलेश ने इस दिग्गज पर जताया भरोसा; कल करेंगे नामांकन

    समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। वह गुरुवार को नामांकन करेंगे। सपा अब तक 60 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब उसे कैसरगंज और राबर्ट्सगंज सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है। नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर के ही निवासी हैं। सपा ने इस सीट पर अब तक प्रत्याशी घोषित न कर सस्पेंस बरकरार रखा था।

    By Rajeev Dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 01 May 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर से सपा प्रत्याशी, आज करेंगे नामांकन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। (Lok Sabha Election 2024) समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। वह गुरुवार को नामांकन करेंगे। सपा अब तक 60 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब उसे कैसरगंज और राबर्ट्सगंज सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर के ही निवासी हैं। सपा ने इस सीट पर अब तक प्रत्याशी घोषित न कर सस्पेंस बरकरार रखा था। नरेश उत्तम पटेल की विधान परिषद की सदस्यता भी पांच गई को समाप्त होने वाली है। पांच मई को रिक्त होने वाली विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव हो चुका है लेकिन सपा ने नरेश उत्तम पटेल को दोबारा उच्च सदन नहीं भेजने का निर्णय किया।

    ऐसे में नरेश उत्तम खुद भी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए गोटियां बिछा रहे थे। नामांकन की अवधि खत्म होने से मात्र दो दिन पहले सपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने फतेहपुर सीट से वर्तमान सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और बसपा ने डा.मनीष सिंह सचान को प्रत्याशी बनाया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर अखिलेश ने बदली रणनीति, हाईटेक दांव से चुनावी रण में उतरी सपा; लखनऊ से हो रही निगरानी