Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट पर रार : सपा की सूची में फिर से फेरबदल होने की संभावना

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 06:24 PM (IST)

    अखिलेश यादव ने मंत्रियों के टिकट की सिफारिश की। माना जा रहा है कि अरविंद सिंह गोप, व राम गोविंद चौधरी के साथ ही मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को टिकट मिल सकता है।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी समाजवादी पार्टी के 325 प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद मचे बवाल को शांत करने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेंट की। इनके बीच एक घंटे से भी अधिक समय की बैठक के बाद माना जा रहा है कि मंत्रियों को एक बार फिर से टिकट दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह मुलायम सिंह यादव के साथ भेंट करने के बाद अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों तथा विधायकों के साथ भेंट की। इन सभी के साथ लंबी वार्ता के बाद पार्टी के मुखिया की तरफ से बुलावा आने के बाद अखिलेश ने उनके आवास की ओर रुख किया।

    टिकट बंटवारे पर बवाल, अखिलेश ने भी जारी की 367 प्रत्याशियों की सूची!

    यहां पर मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव तथा शिवपाल यादव के बीच टिकट को लेकर लंबी मंत्रणा चली। अखिलेश यादव ने मंत्रियों के टिकट की सिफारिश की। माना जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, व राम गोविंद चौधरी के साथ ही मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को टिकट मिल सकता है।

    PHOTO : लखनऊ में सीएम अखिलेश के सरकारी आवास के बाहर हलचल

    सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर अहम बैठक हुई थी। मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के बीच काम करने वालों के लिए टिकट की मांग को लेकर चर्चा हुई। सीएम वार्ता के बाद माना जा रहा है विधायक तथा मंत्री के साथ ही प्रमुख के दावेदारों को टिकट मिलेंगे।

    अखिलेश ने मुलायम को सौंपी चहेते उम्मीदवारों की सूची, शिवपाल को ऐतराज

    इसी बीच मुलायम सिंह यादव से भेंट करने गए सीएम अखिलेश ने अपने सरकारी आवास पर मौजूद विधायक तथा मंत्रियों को वहीं पर रुकने का निर्देश भी दिया था। विधायक और टिकट के दावेदार अभी भी सीएम आवास पर मौजूद हैं। इन लोगों ने बताया कि बातचीत के दौरान सीएम ने सबका पक्ष सुना। सीएम अखिलेश ने काम करने वालों के लिए टिकट की तरफदारी की बात भी कहीं। इनके बीच ही आज जमीयत उलेमाए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ. सैय्यद अरशद मदनी ने मुलायम से टिकट से जुड़े मुद्दे पर की मुलाकात की।

    नीरज के खत में अखिलेश को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की वकालत