Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, आलू बीज की विक्रय दरें की निर्धारित; ये रहें नए रेट

    Uttar Pradesh News किसानों व आलू उत्पादकों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज वितरण व विक्रय की दरें निर्धारित कर दी हैं। सरकार ने विभागीय दरों में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से कमी कर विक्रय दर निर्धारित की है। सफेद व लाल आलू प्रजातियों की बीज विक्रय दरें एक समान हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 08 Oct 2023 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, आलू बीज की विक्रय दरें की निर्धारित; ये रहें नए रेट

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों व आलू उत्पादकों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज वितरण व विक्रय की दरें निर्धारित कर दी हैं। सरकार ने विभागीय दरों में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से कमी कर विक्रय दर निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निर्धारित दरों के अनुसार अब आधारित प्रथम आलू 2,325 रुपये प्रति क्विंटल, आधारित द्वितीय आलू 1, 915 रुपये प्रति क्विंटल, ओवर साइज (आधारित प्रथम) 1,655 रुपये प्रति क्विंटल, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) 1,600 रुपये प्रति क्विंटल तथा आधारित प्रथम आलू (ट्रूथफुल) 1, 570 रुपये प्रति क्विंटल बीज हो गया है।

    इसे भी पढ़ें: द‍िव्‍य रामलला की भव्‍य प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक समिति का गठन

    सफेद व लाल आलू की विक्रय दरें हैं एक समान

    सफेद व लाल आलू प्रजातियों की बीज विक्रय दरें एक समान हैं। उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग किसानों को नकद मूल्य पर आधारित प्रथम, द्वितीय तथा प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध करा रहा है। इन दरों पर किसान अपने जिले के उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू बीज का उत्पादन कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: मोबाइल खरीदने के अपनी ही किडनैपिंग की रची साजिश, 11वीं के छात्र ने मां से मांगी 20 हजार की फिरौती

    यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    विभाग लगभग 42 हजार क्विंटल आधारित श्रेणी का आलू बीज किसानों में बीज उत्पादन के लिए वितरित करेगा।