Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Tourism: मीरजापुर समेत इन जिलों में ग्रामीण पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा, पहले चरण में आठ गांव चयनित

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार मीरजापुर सोनभद्र और भदोही में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांवों का चयन करेगी। पहले चरण में आठ गांव चिह्नित किए जाएंगे जिन्हें कृषि पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। प्रत्येक गांव में होमस्टे बनाए जाएंगे और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष दुकानें खोली जाएंगी। गांवों की असली तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाई जाएगी।

    Hero Image
    मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र में ग्रामीण पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांवों को चिह्नित किया जाएगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि तीनों ही जिलों में चिह्नित गांवों को कृषि पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। पहले चरण में आठ गांव चिह्नित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिह्नित गांव में एक स्थानीय समन्वयक होगा, जिसे जिला और राज्य स्तर की टीमों का सहयोग मिलेगा। इन टीमों में पर्यटन और ग्रामीण विकास के विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रत्येक गांव में कम से कम चार होम स्टे बनाए जाएंगे।

    इस योजना के तहत जरी-जरदोजी कढ़ाई, मूंज घास से बनी वस्तुएं, लकड़ी के खिलौने और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से जुड़े शिल्पों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ गांवों में विशेष दुकानों के माध्यम से इनकी बिक्री भी की जाएगी। हर गांव के लिए अलग इंटरनेट मीडिया अकाउंट बनाया जाएगा, जहां फोटो, रील और वीडियो के माध्यम से गांव की असली तस्वीर साझा की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner