Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में थम नहीं रहीं बच्चा चोरी की अफवाहें, शक में दो लोगों को पीटकर मार डाला

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 07:18 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चा चोरी की अफवाह थम नहीं रही हैं। बच्चा चोरी के शक में अवध क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई।

    UP में थम नहीं रहीं बच्चा चोरी की अफवाहें, शक में दो लोगों को पीटकर मार डाला

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चा चोरी की अफवाह थम नहीं रही हैं। बच्चा चोरी के शक में अवध क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई। शनिवार रात सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित पीरो सरैया गांव में एक मानसिक मंदित महिला को पेड़ से बांधकर लोगों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 10 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर, पड़ोसी जिले अमेठी में भी इसी आरोप में सोनभद्र के एक व्यक्ति को पीटकर मार डाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर के पीरो सरैया गांव निवासी मुहम्मद कयूम परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। आरोप है कि एक मानसिक मंदित महिला आई और उनके बेटे की चारपाई के पास जाकर चादर खींचने लगी। यह देख कयूम ने महिला को पकड़कर पीटने लगे। शोर होने पर अन्य लोग भी आ गए और सभी ने महिला को अधमरा कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत गई। हालांकि, सीओ दलबीर सिंह ने बच्चा चोरी की बात से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि मामला लोटा चोरी का है। मुख्य आरोपी कयूम को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है।

    बच्चा चोरी के शक में दूसरी हत्या अमेठी जिले में हुई। अमयेमाफी गांव मार्ग से पिकअप से आधा दर्जन से अधिक लोग जा रहे थे। इस बीच किसी ने गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी। लोगों ने पिकअप रोक ली और सभी की जमकर पिटाई कर वाहन को पलट दिया। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोनभद्र निवासी 33 वर्षीय सियाराम की मौत हो गई। सोनभद्र के रामवचन और प्रतापगढ़ के राजकुमार की हालत नाजुक देखकर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

    एक अन्य घटना में सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव में बच्चा चोरी की आशंका पर एक मानसिक मंदित युवक भी भीड़ का निशाना बन गया। पीटने के बाद हाथ बांधकर दो युवक उसे बाइक से लेकर कहीं जाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया।

    इसी तरह हरदोई में मल्लावां कोतवाली के गांव खद्दीपुर में रविवार सुबह एक दाढ़ी वाले को बच्चा चोर समझकर पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र स्थित गांव नेरी कलां में भी इसी आरोप में एक मानसिक मंदित को पीट दिया। बाराबंकी में भी ग्रामीणों ने मानसिक मंदित को बच्चा चोर समझकर पीटा। रायबरेली में भी ऐसी घटना सामने आई।