Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rumors of Child Theft: बच्चा चोर गैंग की अफवाह से दहशत, माब लिंचिंग की संभावना काफी बढ़ी, निर्दोष बन रहे शिकार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 06:09 PM (IST)

    Rumors of Child Theft In UP बच्चा चोरी की अफवाह में कासगंज में लोगों की भीड़ ने मोबाइल टावर कंपनी के कर्मचारियों को पीटने के साथ ही उनकी कार को भी पलटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। अलीगढ़ रामनगरी अयोध्या श्रावस्ती तथा रायबरेली व प्रतापगढ़ में भी कई मामले सामने आए हैं।

    Hero Image
    Rumors of Child Theft Increased In UP

    लखनऊ, जेएनएन। Rumors of Child Theft In UP: उत्तर प्रदेश में बीते आठ-दस दिन से बच्चा चोरी और बच्चा चोरों की अफवाह फैलने से लोगों में काफी दहशत है। कई जगह पर तो निर्दोष लोग बच्चा चोरी के मामले में पिटे भी हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक बच्चा चोरी के शक में पिटाई से 11 लोगों की मौत हो गई है। लोग कहीं पर भी हकीकत नहीं जानना चाह रहे हैं, बस किसी भी भी पिटाई कर दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में माहौल में काफी भय भी है। बच्चा चोरी की अफवाह में कासगंज में लोगों की भीड़ ने मोबाइल टावर कंपनी के कर्मचारियों को पीटने के साथ ही उनकी कार को भी पलटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी तरह से अलीगढ़, रामनगरी अयोध्या श्रावस्ती तथा रायबरेली व प्रतापगढ़ में भी कई मामले सामने आए हैं।

    अलीगढ़ में भी भीड़ ने एक संदिग्ध को पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर दी। उस पर लोगों को बच्चा चोरी करने का शक था। रायबरेली में भी बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने चार युवकों की बुरी तरह पिटाई की है। श्रावस्ती के साथ ही अयोध्या, बाराबंकी और प्रतापगढ़ में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। हरदोई जिले में बच्चों चोरों के शक में कई लोगों की पिटाई हो चुकी है। अब तो एसपी राजेश द्विवेदी गांवों में चौपाल लगा रहे हैं।

    लखनऊ में बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की अफवाह के बीच में चौक में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और खंभे में बांध कर पिटाई की। अयोध्या में जिला अस्पताल के सीएमएस की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध महिला को पकड़ा। उन्नाव और जौनपुर में भी बच्चा चोरों की अफवाह गर्म है। उन्नाव के बांगरमऊ में भीड़ ने विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर जमकर पीट दिया। जौनपुर में भी एक विक्षिप्त की पिटाई का मामला सामने आया है।