Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के रायबरेली में महिला मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर ने तीमारदार को जड़े थप्पड़; पुलिस से भिड़त

    रायबरेली में गुस्साए लोग जिला अस्पताल के चौकी इंचार्ज से भिड़े पकड़ा कॉलर। डॉक्टर ने तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिए तो माहौल और बिगड़ गया। घटना का वीडियो भी हुआ वायरल। हंगामा कर रहे कई लोगों को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई।

    By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Wed, 28 Apr 2021 05:53 AM (IST)
    Hero Image
    रायबरेली में गुस्साए लोग जिला अस्पताल के चौकी इंचार्ज से भिड़े, पकड़ा कॉलर।

    रायबरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार की देर शाम एक महिला मरीज की मौत हो गई। इसे लेकर मृतका के परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच डॉक्टर ने तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिए तो माहौल और बिगड़ गया। चौकी इंचार्ज पहुंचे तो तीमारदार उनसे भीड़ गए और उनका कॉलर पकड़ लिया। इमरजेंसी का अलार्म बजने पर कोतवाली पुलिस आई। इसके बाद हालात सामान्य हुए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, देर शाम कुछ लोग निरालानगर एक महिला मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रोगी की हालत नाजुक देख इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉ. एमपी सिंह ने उसे भर्ती कर लिया। तीमारदार उसको लेकर वार्ड गए, लेकिन वहां बेड न मिला। इस पर वापस इमरजेंसी आकर डॉक्टर को अपनी व्यथा बताई। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। इसी बात को लेकर तीमारदार डॉक्टर से उलझ गए। आरोप है कि डॉक्टर ने एक तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिए। इसपर  माहौल और बिगड़ गया। हाथापाई शुरू हो गई। इसका वीडियो भी बन गया। बवाल बढ़ता चला गया। अस्पताल के चौकी इंचार्ज दिलीप राय पहुंचे, लेकिन स्थिति और बिगड़ती गई। इसी बीच चौकी इंचार्ज से कहासुनी के दौरान तीमारदारों ने उनका कॉलर भी पकड़ लिया। इसके बाद हालात और भी खराब हो गए। तब इमरजेंसी अलार्म बजाया गया। 

    शहर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कई लोगों को पकड़ कर अपने साथ ले गई। कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि बेड को लेकर इमरजेंसी में तीमारदारों द्वारा हंगामा किया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। उधर, सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।