RTE UP School List: यूपी में एक लाख से अधिक बच्चों को प्राइवेट स्कूल में मिला फ्री एडमिशन, क्या आपका जिला भी शामिल?
उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत एक लाख से अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला मिला है। चार चरणों में 3.34 लाख से अधि ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अब तक एक लाख छह हजार 592 बच्चों का निजी विद्यालयों में मुफ्त प्रवेश हुआ है। चार चरणों में 3.34 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2.52 लाख से अधिक को स्वीकृति दी गई।
इनमें से एक लाख 85 हजार बच्चों को निजी विद्यालयों के लिए आवंटन किया गया, और अब तक एक लाख छह हजार से अधिक बच्चों का अब तक नामांकन हो चुका है। आरटीई में स्कूलों के तमाम बहानों और प्रवेश से मना करने के बाद भी बस्ती जिला सबसे आगे रहा, जहां 93 प्रतिशत पात्र बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया।
इसके अलावा हरदोई, एटा, बलरामपुर, बदायूं, श्रावस्ती, देवरिया, ललितपुर, महोबा और जौनपुर जैसे जिले भी शीर्ष पर रहे। हालांकि कुछ जिलों में अभी भी 50 प्रतिशत से कम प्रवेश हुए हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि आरटीई के तहत गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला दिलाना केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समावेशिता की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य है कि ये बच्चे शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें।
प्रवेश दर के अनुसार टाप 10 जिले
बस्ती: 93 प्रतिशत, हरदोई: 90 प्रतिशत, एटा: 88 प्रतिशत, बलरामपुर, बदायूं, श्रावस्ती: 87 प्रतिशत, देवरिया: 86 प्रतिशत, ललितपुर, महोबा: 84 प्रतिशत, जौनपुर: 83 प्रतिशत है।
लखनऊ में 50 प्रतिशत प्रवेश
मेरठ: 31 प्रतिशत, मुरादाबाद: 30 प्रतिशत, गाजियाबाद: 34 प्रतिशत, कौशांबी: 34.64 प्रतिशत, कानपुर नगर: 36.13 प्रतिशत, लखनऊ: 50 प्रतिशत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।