Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए 23 फरवरी से होगी परीक्षा, जानें- कब डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 04:18 PM (IST)

    RRB Group D Exam Date 2021 रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। यह परीक्षा कोरोना के चलते पिछले दो साल से लटकी हुई है। अब स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए तारीखों की घोषणा की है।

    Hero Image
    RRB Group D Exam Date 2021: रेलवे में ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए 23 फरवरी 2022 से परीक्षा होगी।

    लखनऊ, जेएनएन। RRB Group D Exam Date 2021: रेलवे में ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 23 फरवरी, 2022 से शुरू होगी। यह परीक्षा कोरोना के चलते पिछले दो साल से लटकी हुई है। अब स्थिति सामान्य होने पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने परीक्षा कराने के लिए तारीखों की घोषणा की है। इसे लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिस भी जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि लेवल-1 पदों के लिए सीईएन नं. आरआरसी-01/2019 के अंतर्गत आवेदन लिए गए थे। आवेदन के बाद परीक्षा नहीं हो सकी थी। अब परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। 23 फरवरी से अलग अलग चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आवदेनकर्ता परीक्षा की तारीख और परीक्षा वाले शहर की जानकारी 10 दिन पहले संबंधित जोन की वेबसाइट पर देख सकेंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड होगा।

    साढ़े चार लाख से अधिक आवेदन खारिज : रेलवे ग्रुप डी 2019 की भर्ती में साढ़े चार लाख से अधिक आवेदन तकनीकी कमियों के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए चार लाख, 85 हजार, 607 अभ्यर्थियों के आवेदन में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में कमियां थी। जांच के बाद इन्हें खारिज कर दिया गया है। हालांकि, रेलवे बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों को एक बार फिर से आवेदन में संशोधन कर फार्म दुरुस्त करने का मौका दिया है। अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच संबंधित जोन की वेबसाइट के माध्यम संशोधन कर सकेंगे। यह अंतिम और बाध्यकारी संशोधन होगा। जो अभ्यर्थी मानक के अनुसार आवेदन ठीक करेंगे, उनका आवेदन स्वीकार होगाा। देश भर में ग्रुप डी एक लाख, तीन हजार, 3739 पद खाली हैं। इसमें उत्तर मध्य रेलवे जोन में 4730 पद हैं।