Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर सिपाहियों को पीटा, चौकीदार से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:09 PM (IST)

    लखनऊ के पारा इलाके में डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी पर दबंग भाइयों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने चौकीदार और सिपाही के साथ मारपीट की और चौकी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने घेराबंदी करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर सिपाहियों को पीटा। फाइल फोटो

    जागरण टीम, लखनऊ। पारा की डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी में गुरुवार रात दबंग भाइयों ने जमकर तांडव मचाया। उन्होंने सिपाही और चौकीदार को पीटा और विरोध करने पर दस्तावेज इधर-उधर फेंक दिए। इसके अलावा, उन्होंने खिड़की-शीशे और कुर्सी-मेज तक तोड़ डाले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेबल पर रखी फाइलें फाड़कर पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की और एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

    पारा इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक मोनार्क सिटी निवासी आरोपित अजय के खिलाफ आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। किसी मुकदमे के मामले में ही चौकी प्रभारी राजकुमार ने उसे फोन कर शाम को बुलाया था।

    अजय अपने भाई मनोज के साथ रात करीब 12:30 बजे चौकी पर पहुंचा। चौकी इंचार्ज क्षेत्र में थे। वहां चौकीदार लाल बहादुर उर्फ लाल था। अजय का भाई मनोज बाहर खड़ा था। अजय नशे में धुत था। उसने लाला से चौकी इंचार्ज को फोन कर बुलाने को कहा। चौकीदार ने मना कर दिया।

    ऐसे में दोनों भाई पुलिस चौकी में गालियां देते हुए घुस आए। चौकीदार लाल बहादुर उर्फ लाला ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों भाइयों ने उसकी पिटाई कर दी और उसकी जेब में रखे 1300 रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपितों ने चौकी में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    उन्होंने अलमारी और खिड़की के शीशे तोड़ दिए, कुर्सी उठाकर मेज पर पटक दी और चौकी में रखी फाइलें फाड़कर फेंक दीं। जब चौकीदार और पुलिसकर्मियों ने शोर मचाया, तो आरोपित भाइयों ने उन्हें धमकाते हुए भागने की कोशिश की। चौकीदार लाल बहादुर ने तुरंत डाक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज राज कुमार को फोन कर सूचना दी।

    चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक आरोपित को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि चौकीदार लाल बहादुर बदहवाश हालत में पड़ा था और चौकी में रखा सामान बिखरा हुआ था।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक आरोपित अजय व मनोज गोस्वामी के खिलाफ पुलिस से मारपीट व दुर्व्यवहार संबधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय के खिलाफ पहले से ही मारपीट के आठ मुकदमें दर्ज हैं।

    पुलिसकर्मियों को भी बिना रुके पीटा

    चौकीदार ने बताया कि दोनों आरोपित डाक्टर खेड़ा गांव की तरफ भागे हैं। इस पर दारोगा गिरीश कुमार, बबी चंदेला, शिव ओम यादव समेत अन्य पुलिसकमियों ने उनकी खोज शुरू की। वह उन्हें खोज रहे थे तभी आरोपित अजय और मनोज गोस्वामी ने अचानक उनपर हमला बोल दिया।

    दोनों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की। आरोपित अजय गोस्वामी को पकड़ लिया गया। वहीं, उसका भाई मनोज गोस्वामी मौके से भाग निकला। आरोपिक के कब्जे से चौकीदार से लूट हुए 1300 रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner