Move to Jagran APP

Ram Navami: चैत्र रामनवमी मेला के चलते रूट डायवर्जन, लखनऊ जाने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक प्लान, यहां से निकल सकेंगे वाहन

Route Divert In Lucknow Latest News रविवार से 19 अप्रैल तक लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा रहा है। अयोध्या रोड पर भारी वाहनों को 48 घंटे के लिए नो एंट्री पर रखा जाएगा। वहीं आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से वाहन किसान पथ से नहीं जा सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि समस्या होने पर कंट्रोल रूम पर कॉल कर सकते हैं।

By ayushman pandey Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 13 Apr 2024 09:14 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2024 09:14 PM (IST)
Ram Navami: चैत्र रामनवमी मेला के चलते रूट डायवर्जन, लखनऊ जाने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक प्लान, यहां से निकल सकेंगे वाहन
UP News: 14 से 19 अप्रैल तक लागू रहेगा डायवर्जन

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चैत्र रामनवमी मेला के चलते 14 अप्रैल को दोपहर दो से 19 अप्रैल को रात 12 बजे तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

loksabha election banner

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन

  • फतेहपुर से लालगंज से बछरांवा से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे। या कानपुर से उन्नाव से बीघापुर/पुरवा से लालगंज/मौरावां से बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
  • कानपुर की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, बल्कि जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।

सीतापुर/शाहजहांपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन

  1. सीतापुर/शाहजहांपुर की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, बल्कि भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: तेजी से बदला मौसम, बूंदाबांदी और आंधी के बाद अब बिजली का अलर्ट, बागपत में किसानों की उड़ी नींद

आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले भारी वाहन-

  • बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बाएं मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
  • बाराबिरवा चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा से तेलीबाग चौराहा से दाहिने उतरेठिया अंडरपास चौराहा होते हुए मोहनलालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Leopard In Meerut: तेंदुए की दहशत के वो साढ़े 10 घंटे; दीवार तोड़ कर पति-पत्नी, बुजुर्ग और बच्ची को निकाला, थमी रहीं सांसें

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन-

  • हरदोई से संडीला से छंदोईया तिराहा से दुबग्गा तिराहा से दाहिने बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बाएं मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
  • हरदोई से संडीला से छंदोईया तिराहा से दुबग्गा तिराहा से दाहिने बाराबिरवा चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा से तेलीबाग चौराहा से दाहिने उतरेठिया अंडरपास चौराहा होते हुए मोहनलालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।

नोट: कोई भी भारी वाहन किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस-वे आदि पर कभी भी जा सकता है। सिर्फ बाराबंकी-अयोध्या रोड पर भारी वाहन 24 घंटे नहीं जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.