Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में हवाला के जरिए भी घुसपैठियों को हो रही फंडिंग, DGP ने बांग्लादेशी व रोहिंग्या की तलाश को लेकर बनाई रणनीति

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:32 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को हवाला के माध्यम से फंडिंग किए जाने का खुलासा हुआ है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में इन घुसपैठियों की पहचान करने और खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। जांच में देवबंद कनेक्शन भी सामने आया है जिससे आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल के रूप में काम करने की आशंका है।

    Hero Image
    हवाला के जरिए भी घुसपैठियों को हो रही फंडिंग

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में पहचान बदलकर रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या को हवाला के जरिए भी फंडिंग की जा रही है। विदेश से होने वाली फंडिंग की रकम को अलग-अलग जिलों में छिपे गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाने के लिए अलग नेटवर्क खड़ा किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में घुसपैठियों को चिन्हित किए जाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया तंत्र को भी नए सिरे से सक्रिय किया गया है। जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद शासन ने घुसपैठियों की तलाश का भी निर्देश दिया है। प्रदेश में घुसपैठियों के गिरोह का देवबंद (सहारनपुर) कनेक्शन भी सामने आ चुका है। आतंकी संगठनों व आइएसआइ के स्लीपिंग माड्यूल के रूप में इनके काम करने की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। रणनीति बनाकर इनके विरुद्ध जांच शुरू की गई है।

    एटीएस ने अबु हुरैरा को किया था गिरफ्तार

    एटीएस ने बंगाल के रास्ते बांग्लादेशियों व रोहिंग्या की घुसपैठ कराने वाले सिंडीकेट के सक्रिय बांग्लादेश के मीरपुर निवासी आदिलुर्रहमान के अलावा बंगाल निवासी शेख नजीबुल हक व अबु हुरैरा गाजी को अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में कई चाैकाने वाले तथ्य सामने आए थे।

    नजीबुल व अबु देवबंद (सहारनपुर) में रह रहे थे। घुसपैठियों की मदद के लिए विदेशी फंडिंग का तथ्य भी सामने आया था। यह भी सामने आया था कि बांग्लादेशी व रोहिंग्या महिलाओं की तस्करी भी की जा रही थी। गिरोह के सरगना अबू सालेह मंडल के दिल्ली में संचालित हरोआ-अल जमिया तुल इस्लामिया दारूल मदरसा तथा कबीरबाग मिल्लत एकेडमी के एफसीआर खातों में यूके की एक संस्था से मोटी रकम भेजी जा रही थी। इस रकम का उपयोग घुसपैठियों की मदद में किया जा रहा था।

    देवबंद में लंबे समय तक रहा था अबू सालेह

    खासकर घुसपैठियों के पहचान बदलने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने व उन्हें अलग-अलग जिलों में उन्हें शरण दिलाने के लिए मोटी रकम खर्च की जा रही थी। यह भी सामने आया था कि अबू सालेह भी देवबंद में लंबे समय तक रहा था।

    जांच एजेंसियां इस गिरोह के माध्यम से प्रदेश में लाए गए घुसपैठियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उप्र पुलिस को इस सिंडीकेट के सदस्यों से पूछताछ में ही दिल्ली, बंगाल व अन्य राज्यों में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ कराने वाले सिंडीकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी भी मिली थी।

    गिरोह का सक्रिय सदस्य बांग्लादेशी आदिल मोहम्मद असरफी उर्फ आदिलुर्रहमान भी पकड़ा गया था, जिसके पास से भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुआ था। गिरोह रोहिंग्या को अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, कानपुर व अन्य जिलों में विभिन्न कारखानों में नौकरी भी दिला रहा था।

    इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगा केस, जांच रिपोर्ट के बाद बढ़ी हलचल