Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS इंद्रमणि त्रिपाठी का आदेश... अब यूपी के इस जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम होगा शुरू, बदल जाएगी पूरी पिक्चर

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने वर्चुअल मीटिंग में अधिकारियों को जनसमस्याओं का तुरंत समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने सहार-बिधूना मार्ग के चौड़ीकरण में देरी पर नाराजगी जताई और विद्युत पोल को जल्द स्थानांतरित करने के लिए कहा। राजस्व और अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सुधार लाने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

    Hero Image
    सहार-बिधूना मार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्थानांतरित होंगे विद्युत पोल

    जागरण संवाददाता, औरैया। जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। संबंधितों को आदेश दिए कि आमजन से प्राप्त संदर्भों का निस्तारण शीघ्रता के साथ करें। कार्यों की समीक्षा के दौरान सहार-बिधूना मार्ग के चौड़ीकरण के लिए विद्युत पोल के स्थानांतरित किए जाने का कार्य विभाग द्वारा न किए जाने पर कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेश देते हुए कहा कि जल्द पोल स्थानांतरित किए जाए। जिससे उक्त मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके। जनपद प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम 10 स्थानों में जनपद का स्थान हो।

    उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों यथा कुरा बटवारा, भू-आवंटन, वसूली प्रमाण पत्र, धारा-34, धारा-24,जनसुनवाई आदि के संदर्भों का शीघ्रता से संतुष्ट पूर्ण निस्तारण करें। जिससे जनपद की रैंकिंग में और बढ़ोतरी हो सके। फार्मर रजिस्ट्री के सत्यापन का कार्य अभियान चलाकर 14 जुलाई तक 80 प्रतिशत कराने के निर्देश एसडीएम को दिए।

    सतत समीक्षा करने को कहा। जिससे किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत तथा विकासखंड स्तर के अधिकारी अपने-अपने स्तर के संदर्भ का गुणवत्ता के साथ संतुष्ट पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

    मुख्य चिकित्साधिकारी को डीएम ने निर्देश दिए सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बढ़ाए गए पांच बिंदुओं पर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समीक्षा के लिए बढ़ाए गए एमडीएम व छात्र उपस्थिति के बिंदुओं पर भी गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    कहा कि सभी कार्य शत-प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण रहे। जिससे रैंकिंग में गिरावट न होने पाए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा तथा जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए संदर्भों का संतुष्ट पूर्ण निस्तारण करें।

    समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ चेहरा प्रमाणीकरण तथा ई-केवाईसी का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिसके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जाए। उसके विरुद्ध कार्यवाही करें।