Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow में अचानक 25 फीट नीचे धंसी सड़क, इसे भ्रष्टाचार बता Twitter पर लोगों ने जिम्मेदारों को जमकर किया ट्रोल

    विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के पास सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक 25 फीट नीचे धंस गई। पुलिस टीम ने बताया कि इस दौरान सड़क पर आवागमन कम था जिस वजह से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda SrivastavaUpdated: Mon, 28 Nov 2022 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    Lucknow के विकास नगर में अचानक 25 फीट नीचे धंसी सड़क.

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी लखनऊ की चमचमाती सड़कों की खस्ता हालत से जुड़ी तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। कभी सालों से खड़ंजे में तब्दील हुई सड़कों पर रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं तो कभी नई नवेली सड़क चंद दिनों में ही जमीन के अंदर धंस जाती है। इसी से जुड़ा हुआ एक प्रकरण लखनऊ के पॉश इलाके कहे जाने वाले विकास नगर से भी आया है। जहां सोमवार काे सुबह नौ बजे सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के मुताबिक, हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बैरिकेडिंग लगा आवागमन को रोक दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पूरा मामला लखनऊ स्थित विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के पास का है। जहां सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक 25 फीट नीचे धंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि इस दौरान सड़क पर आवागमन कम था, जिस वजह से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

    पुलिस ने बताया कि राहत कार्य के लिए जिम्मेदार टीम को सूचना दे दी गयी है। इसके अलावा पुलिस ने सड़क के किनारे बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोक दिया है। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  

    कई लोगों ने ट्वीट कर इसे भ्रष्टाचार का मामला बताया है। लोगों ने लिखा, 'मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है लेकिन जरा संभल कर। अगर आप जरा सा चूके तो बत्तीसी बाहर और आत्मा सैर करने निकलेगी। विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया नगर वार्ड की मुख्य  रोड बनी पाताल पुरी।' तो दूसरे ने लिखा कि 'हैरान ना हो, ये तेल निकालने के लिए कुआं नहीं खोदा जा रहा है बल्कि ये लखनऊ में विकास नगर की सड़क है जो घटिया निर्माण के चलते धंस गई है।'