Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: श्रावस्ती में तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, चालक समेत दाे की मौत-दो की हालत नाजुक

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 08:04 AM (IST)

    बौद्ध परिपथ पर अढुआपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार पुल से जा टकराई। इस दौरान दौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

    Hero Image
    श्रावस्ती में तेज रफ्तार कार पुल से टकराई.

    श्रावस्ती, जागरण संवाददाता। बौद्ध परिपथ पर गुरुवार की देर रात अढुआपुर गांव के निकट तेज रफ्तार से आ रही कार पुल से टकरा गई। इस हादसे में अंबाला निवासी चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर जिले के पचपेड़वा निवासी राम किशोर, रमेश व राम लोखाई दिल्ली में मजदूरी करते थे। यहां रमेश गंभीर रूप से बीमार हो गए। दिल्ली में इलाज चला, लेकिन राहत न मिलने पर साथी मजदूर ओला वाहन बुक करवाकर उसे घर छोड़ने जा रहे थे।

    अंबाला निवासी गुरप्रीत वाहन चला रहे थे। श्रावस्ती क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर अढुवापुर गांव के निकट चालक को झपकी आ गई और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ओला कार सड़क किनारे पुल से टकरा गई। इस हादसे में चालक व पचपेड़वा बलरामपुर निवासी रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

    श्रावस्ती थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का गेट खोलवाकर सभी को बाहर निकाला। रमेश व राम लोखाई गंभीर रूप से घायल थे। इलाज के लिए इन्हें इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना घायल व मृतकों के परिवार को दी गई है।