लखनऊ में अस्पताल में भर्ती पत्नी और बेटे को खाना देने जा रहे पुरोहित को कार सवार ने मारी टक्कर, मौत
काकोरी में आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय पुरोहित श्याम पांडेय की मौत हो गई। वह अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी और बेटे के लिए खाना लेकर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है।

अस्पताल जा रहे पुरोहित की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत। (तस्वीर- फाइल)
जागरण संवाददाता, काकोरी। काकोरी में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अस्पताल में भर्ती पत्नी और बेटे के लिए खाना लेकर जा रहे 50 वर्षीय पुरोहित श्याम पांडेय की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर लगभग 10 फीट घिसट गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, करीमाबाद गांव निवासी 50 वर्षीय श्याम पांडेय के बेटे निर्मल और पत्नी रामरानी बीमारी के चलते काकोरी मोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार की देर शाम श्याम बाइक से दोनों लोगों के लिए खाना लेकर जा रहे थे। आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
वह बाइक से छिटककर सड़क पर लगभग 10 फीट घिसटते चले गए। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है। काकोरी इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीसी फुटेज और अन्य माध्यमों से कार चालक की तलाश जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।