Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के लिए रालोद तैयार, जल्द होगा मंडल स्तरीय सम्मेलन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    UP Panchayat Elections | राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सितंबर से मंडल स्तरीय सम्मेलन करेगी। रालोद एनडीए के साथ गठबंधन में है फिर भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी से एनडीए में खलबली है। रालोद ने पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए जिला अध्यक्षों को पैनल बनाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    पंचायत चुनाव के लिए रालोद तैयार, मंडल सम्मेलन की तिथियां जल्द।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सितंबर माह से मंडल स्तरीय सम्मेलन शुरू करेगी। इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। इसके बाद प्रदेश के सभी मंडलों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय जल्द ही सम्मेलन की तिथियों की घोषणा करेंगे। पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए रालोद ने एक छह सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया है।

    रालोद एनडीए के साथ गठबंधन में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी केंद्र में मंत्री हैं। वहीं अनिल कुमार उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं। ऐसे में अकेले पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी के ऐलान से एनडीए में खलबली मची हुई है। ऐसा नहीं है कि रालोद ने अचानक ही पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

    मथुरा में 27 मई को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने इसकी तैयारियों की घोषणा की थी। इसके बाद लगातार रालोद के वरिष्ठ नेताओं के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने के बयान आने लगे। इसी माह संगठन को मजबूत करने के लिए 13 प्रकोष्ठों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई साथ ही प्रकोष्ठों के प्रभारी का मनोनयन भी कर दिया गया।

    इसके कुछ दिन बाद बाद उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए एक समिति का गठन करते हुए संयोजक व सदस्यों की तैनाती कर दी गई। इस समिति का संयोजक कुलदीप उज्जवल को बनाया गया। जबकि रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव को सदस्य बनाया गया है।

    मंडल सम्मेलन में पार्टी को ग्राम स्तर पर मजबूत बनाने के लिए चर्चा होगी। जिससे जमीन से जुड़े कार्यकर्ता तक सीधी पहुंच बनाई जा सके। इसके अलावा रालोद की नीतियों, भविष्य की योजनाओं, चुनावी रणनीति को भी कार्यकर्ताओं से साझा किया जाएगा।

    जिससे संगठन में उत्साह का संचार हो सके। रालोद ने पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए जिला अध्यक्षों को पैनल बनाने के निर्देश दिए हैं।जिससे बेहतर प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जा सके।

    मंडलीय सम्मेलन के लिए एक-दो दिन में तिथियों की घोषणा की जाएगी। जिससे कार्यकर्ताओं को तैयारियों के लिए पूरा मौका मिल सके।पंचायत चुनाव लड़ने के लिए गांव स्तर तक जाने की योजना पर कार्य हो रहा है।

    मयंक त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी, रालोद