Russia Ukraine News: लखनऊ में आयरन पाइप और टिन चादर की कीमतों में उछाल, देखें- रेट लिस्ट
Russia Ukraine News रूस और यूक्रेन विवाद का असर भारत के बाजार पर दिखना शूरू हो गया है। यहां सरिया के बाद अब आयरन पाइप और लोहे की टिन चादर की कीमतों में चार से पांच हजार रुपया प्रति टन का इजाफा हुआ है।

लखनऊ, [नीरज मिश्र]। रूस-यूक्रेन युद्ध का असर इस्पात बाजार पर दिखना शुरू हो गया रहा है। बाहर से आने वाले कच्चे माल की कमी से कीमतों में तेजी लगातार बनी हुई है। आयरन पाइप, टिन चादर और रंगीन प्रोफाइल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। थोक कारोबारियों के पास माल की कमी है। आर्डर देने के बाद करीब 15 से तीस दिन की वेटिंग है। आयरन से जुडे़ सभी तरह के उत्पाद महंगे हैं। सरिया के बाद इस्पात के पाइप, छतों पर डाली जाने वाली टिन की चादरों में मात्र हफ्तेभर में दस फीसद से अधिक की तेजी आ गई है। चार से पांच हजार रुपया प्रति टन का इजाफा हुआ है।
आर्डर देने के बाद माल के लिए करीब एक महीने का इंतजार थोक कारोबारियों को करना पड़ रहा है। रूस और यूक्रेन युद्ध से हालात और खराब हो गए हैं। रा-मैटीरियल की आपूर्ति में काफी कमी आ गई है। इससे गांव, घरों और फैक्ट्रियों में लगने वाली टिन की चादर, पाइप, छत की रंगीन प्रोफाइल सभी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। कच्चा माल और कोयला उपलब्ध नहीं है। इससे कई मिलें बंद हैं जो कारोबार को और प्रभावित कर रही हैं। -विशाल अग्रवाल, आयरन स्टील के थोक कारोबारी, ऐशबाग
बंद हो गई कई मिलेंः कारोबारी बताते हैं कि नादरगंज और आसपास के क्षेत्रों की कई मिलें कच्चा माल और काेयला महंगा होने के कारण बंद हो गई हैं जिससे लोकल माल तैयार होना बंद हो गया है। ईंधन महंगा होने से मिलों के चक्के थम गए हैं। टिन, स्टील की चादर, पाइप और रंगीन प्रोफाइल की कीमतों में तेज उछाल आया है।
टिन के दाम (प्रति किलो रुपये में) पहले अब
- रंगीन प्रोफाइल 110- 115 115 से 120
- टिन नालीदार 80 से 85 90 से 95
- पाइप आईएसआई 75 से 80 85 से 90
- ब्रांडेड 85 से 90 90 से 95
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।