Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर रिंकू व सांसद प्रिया की रिंग सेरेमनी: सगाई में कोलकाता की खास डिजाइनर रिंग, ये मेहमान आएंगे

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:02 PM (IST)

    क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज लखनऊ के होटल सेंट्रम में है। इस समारोह में अमिताभ बच्चन जया बच्चन अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 300 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। रिंकू और प्रिया के परिवार के सदस्य और कुछ क्रिकेटर होटल पहुँच चुके हैं।

    Hero Image
    क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की आज रिंग सेरेमनी है। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज सुशांत गोल्फ सिटी के होटल सेंट्रम में हो रही है। समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित 300 मेहमान आ सकते हैं। रिंकू व प्रिया के परिवार के साथ ही कुछ क्रिकेटर और अन्य मेहमान होटल आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में इंगेजमेंट की रस्में चल रही हैं। दोनों पक्षों से रिश्तेदारों व मेहमान आ रहे हैं। सूचना है कि पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहुंच चुके हैं। प्रिया सरोज और उनका परिवार शनिवार को ही होटल पहुंच गया था, जबकि रिंकू अपने परिवार के साथ शनिवार की देर रात पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों से मुलाकात की। बच्चों को दुलारा और उन्हें केक खिलाया।

    कोलकाता से डिजाइनर रिंग

    प्रिया ने रिंकू को पहनाने के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग ली है। रिंकू ने भी प्रिया के लिए मुंबई से विशेष अंगूठी मंगवाई है। दोनों की अंगूठी की कीमत 2.5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। होटल के सूत्रों ने बताया कि प्रिया लहंगा पहनेंगी, जिसे दिल्ली की मशहूर फैशन डिजाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया है। रिंकू कोट-पैंट में दिखेंगे। इससे पहले रिंकू सिंह ने क्रिकेटर साथियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। उनसे गले मिले और करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। वह दोस्तों के साथ डिनर टेबल पर बैठे, हालांकि उन्होंने खुद डिनर नहीं किया। थोड़ी देर बाद रिश्तेदारों से मिलने में व्यस्त हो गए।

    जया बच्चन और अखिलेश यादव के परिवार के आने की सम्भावना है। कुछ क्रिकेटर और रिश्तेदार आ गए हैं। कुल 300 लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। - सर्वेश गोयल, होटल मालिक