Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिग्जियान सैम्फिल मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव, अमित घोष केंद्र के लिए नामित

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 09:37 AM (IST)

    आइएएस अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव बनाए गए हैं। वह निवर्तमान सीएम अखिलेश के भी विशेष सचिव रहे हैं।

    रिग्जियान सैम्फिल मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव, अमित घोष केंद्र के लिए नामित

    लखनऊ (जेएनएन)। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद संभालने के 12 दिन बाद पहले आइएएस अधिकारी की नियुक्ति हुई। वर्ष 2003 बैच के आइएएस रिग्जियान सैैम्फिल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। रिग्जियान अखिलेश यादव सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। उस समय वह मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का कार्य देखते थे। साथ ही आइएएस अधिकारी अमित घोष केंद्र की सेवा के लिए नामित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढेंः योगी सरकार के एंटी रोमियो अभियान को हाईकोर्ट ने सही ठहराया

    रिग्जियान मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ अपर मुख्य परियोजना निदेशक वल्र्ड बैैंक प्रोजेक्ट, टूुिरज्म तथा अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा का कार्य भी देखेंगे। रिग्जियान साफ-सुथरी छवि के आइएएस अधिकारी माने जाते हैैं। सूत्रों का कहना है मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए लखनऊ व दिल्ली में तैनात कई अधिकारियों के नाम चल रहे हैैं। नौकरशाहों के बीच चर्चा है कि जल्द ही अधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी। 

    यह भी पढेंः आजम ने दी योगी सरकार के दबाव में रामपुर से बगावत शुरू होने की चेतावनी

    उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ सपा की हार के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  राज्यपाल को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया था। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात प्रमुख सचिव अनीता सिंह, सचिव पार्थसारथी सैन शर्मा, आमोद कुमार अमित गुप्ता व विशेष सचिव रिग्जियान सैम्फिल व प्रांजल यादव समेत जीएस नवीन कुमार को उत्तर प्रदेश शासन के पद प्रभार से अवमुक्त करने का भी निर्णय लिया गया था। 

     यह भी पढेंः आस्था पर चोट के बाद बुलंदशहर, रामपुर, संभल और हापुड़ में तनाव

    अमित घोष केंद्र के लिए नामित

    यूपीएसआइडीसी के एमडी, आइएएस अधिकारी अमित घोष केंद्र की सेवा के लिए नामित किए गए हैं। अब उन्हें केंद्र में तैनाती मिल सकती है। फिलहाल घोष अपने पद पर बने हुए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 के लिए आइएएस अफसरों से आवेदन मांगे हैं।